Pitru Paksha Free Food: पितृ पक्ष में गयाजी आने वाले यात्रियों को मिलेगी फ्री भोजन, महावीर मंदिर ने शुरू की ‘विष्णु रसोई’
Pitru Paksha Free Food: मोक्ष नगरी गया में पितृ पक्ष के दौरान हर साल लाखों श्रद्धालु पिंडदान करने आते हैं. इस भीड़ में बाहर से आने वाले लोगों के सामने सबसे बड़ी चुनौती होती है भोजन की. अब उनकी यह चिंता खत्म हो गई है, क्योंकि पटना महावीर मंदिर ने गयाजी में ‘विष्णु रसोई’ की शुरुआत कर दी है, जहां शुद्ध शाकाहारी और स्वादिष्ट भोजन बिल्कुल मुफ्त मिलेगा.
Pitru Paksha Free Food: पितृ पक्ष का समय गया के लिए सबसे अहम माना जाता है. देश-दुनिया से लाखों लोग यहां अपने पितरों का श्राद्ध और पिंडदान करने पहुंचते हैं. लेकिन इतनी बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था हमेशा एक बड़ी चुनौती रही है.
इस बार पटना महावीर मंदिर ने इस जिम्मेदारी को अपने कंधों पर उठाया है. विष्णुपद मंदिर के पास ‘विष्णु रसोई’ नाम से एक विशेष सेवा शिविर शुरू किया गया है, जहां तीर्थयात्रियों को रोजाना दो समय का मुफ्त भोजन मिलेगा.
विष्णुपद मंदिर के पास शुरू हुई रसोई
‘विष्णु रसोई’ की शुरुआत गया के डीएम शशांक शेखर, महावीर मंदिर स्थान न्यास समिति और बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के सदस्य सायण कुणाल ने की.
उद्घाटन समारोह में यह स्पष्ट किया गया कि रसोई का उद्देश्य श्रद्धालुओं को शुद्ध भोजन उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें शहर में भटकना न पड़े. मंदिर समिति के अनुसार, यह पहल अयोध्या की ‘राम रसोई’ की तर्ज पर की गई है.
शुद्ध शाकाहारी भोजन, मेन्यू में क्या मिलेगा?
महावीर मंदिर स्थान न्यास समिति के सदस्य सायण कुणाल ने बताया कि रसोई में शुद्ध शाकाहारी भोजन तैयार किया जा रहा है, जिसमें प्याज और लहसुन का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं होगा. पितृ पक्ष के धार्मिक महत्व को देखते हुए भोजन को पूरी तरह सात्विक रखा गया है. यहां आने वाले हर तीर्थयात्री को दोपहर और रात्रि भोजन निःशुल्क मिलेगा.
रसोई के मेन्यू को इस तरह तैयार किया गया है कि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को संतोषजनक भोजन मिल सके. दिन में चावल, दाल, मौसमी सब्जी, पापड़, चटनी और फिल्टर किया हुआ स्वच्छ पानी परोसा जाएगा. वहीं रात के भोजन में पुरी, सब्जी और अचार की व्यवस्था की गई है. समिति का कहना है कि यह व्यवस्था पूरे पितृ पक्ष के दौरान लगातार जारी रहेगी.
अब तक गयाजी आने वाले श्रद्धालुओं के सामने भोजन की समस्या हमेशा बनी रहती थी. धार्मिक अनुष्ठानों के कारण बहुत से लोग बाहर का खाना नहीं खाते और शुद्ध भोजन की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते थे. इस बार विष्णु रसोई के कारण उन्हें दो समय का भोजन मंदिर परिसर के पास ही मिलेगा. इससे उनकी यात्रा न केवल सहज होगी बल्कि धार्मिक अनुष्ठानों पर भी पूरा ध्यान केंद्रित कर सकेंगे.
सेवा भावना का विस्तार
महावीर मंदिर पटना पहले से ही समाज सेवा और धार्मिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है. गयाजी में पितृ पक्ष के दौरान इस रसोई की शुरुआत को भी इसी कड़ी में देखा जा रहा है. समिति का कहना है कि यह सिर्फ भोजन नहीं, बल्कि सेवा का एक माध्यम है, जो तीर्थयात्रियों को सम्मान और सहूलियत प्रदान करेगा.
समिति ने बताया कि यह रसोई पूरे पितृ पक्ष की अवधि तक जारी रहेगी. हर दिन हजारों श्रद्धालु यहां भोजन कर सकेंगे. मंदिर प्रशासन ने स्थानीय प्रशासन और समाजसेवियों से भी सहयोग मांगा है, ताकि सेवा कार्य सुचारू रूप से चलता रहे.
