राज्य स्तरीय इंटर स्कूल पाइप बैंड और ब्रास बैंड प्रतियोगिता का होगा आयोजन

राज्य के सरकारी स्कूलों के बालक और बालिका वर्ग के बीच राज्य स्तरीय इंटर स्कूल पाइप बैंड और ब्रास बैंड प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी

By ANURAG PRADHAN | October 23, 2025 8:04 PM

संवाददाता, पटना

राज्य के सरकारी स्कूलों के बालक और बालिका वर्ग के बीच राज्य स्तरीय इंटर स्कूल पाइप बैंड और ब्रास बैंड प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता में राज्य के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के बच्चे शामिल होंगे. यह नवंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जायेगी. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को लिख कर कहा है कि इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए विद्यालयों की सहभागिता सुनिश्चित करेंगे. बैंड टीम में शामिल प्रतिभागी बच्चे एवं नोडल शिक्षक से संबंधित सूचना 30 अक्तूबर तक इ-मेल के माध्यम से उपलब्ध करायेंगे. राज्य स्तरीय इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता (ऑनलाइन) आयोजन के लिए सभी जिलों द्वारा अपने जिले के बैंड टीम (बालिका-बालिका वर्ग में पाइप बैंड टीम और ब्रास बैंड) अलग-अलग तैयार करेंगे. इनकी 10 से 15 मिनट की प्रस्तुतियों की वीडियो तैयार करेंगे. साथ ही गूगल फाॅर्म के माध्यम से 25 नवंबर तक उक्त वीडियो को राज्य कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे. वीडियो तैयार करने में होने वाले खर्च की राशि पंजीकृत विद्यालयों को छात्र कोष में उपलब्ध करायी जायेगी, ताकि राज्य स्तरीय इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता में जिले की प्रस्तुतियों को शामिल किया जा सके.

———

सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड के बच्चे भी लेंगे भाग

राज्य स्तरीय इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता में मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के कक्षा नौवीं से 12वीं के बच्चे भी शामिल होंगे. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने कहा है कि इसमें सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों के (निजी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय) बालक-बालिका वर्ग की टीम शामिल होगी. स्कूल प्रबंधक बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित कर निर्धारित समय-सीमा के अंदर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, राज्य कार्यालय को भेज सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है