24 पदों के लिए 135 अभ्यर्थी मैदान में, वन क्षेत्र पदाधिकारी भर्ती अब अंतिम चरण में

Forest Range Officer भर्ती 2025: पटना जू की सुरक्षा में क्षेत्र पदाधिकारियों के लिए खाली 24 पदों का फिज़िकल परीक्षा पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में हुआ. इस परीक्षा का रिजल्ट अगले महीने तक आ जाएगा. इसके बाद पटना जू को नए सुरक्षा अधिकारी मिल जाएंगे.

By Nishant Kumar | December 18, 2025 9:23 PM

Forest Range Officer भर्ती 2025: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने वन क्षेत्र पदाधिकारी की 24 सीटों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू हो चुके हैं. अब उन अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण गुरुवार को पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में कराया गया.

नहीं पहुंचा 1 अभ्यर्थी 

इस टेस्ट के लिए 136 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन 135 ही पहुंचे. एक अभ्यर्थी नहीं आ सका.परीक्षण शांत माहौल में और बिना किसी गड़बड़ी के पूरा हुआ. इसी दौरान सभी अभ्यर्थियों के शैक्षणिक सर्टिफिकेट और जरूरी कागजात भी जांचे गए. योग्य पाए गए उम्मीदवारों को उसी दिन सूचना दे दी गई.

Also read: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अधिकारियों को दी चेतावनी, जो विभाग को कलंकित करेंगे, होगी कार्रवाई

अगले साल होगा मेडिकल 

अब इन उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट अगले साल 2, 3 और 5 जनवरी को पटना में होगा. भर्ती का अंतिम रिजल्ट जनवरी महीने में जारी होने की संभावना है. इस भर्ती का विज्ञापन 29 अप्रैल 2025 को जारी हुआ था. लिखित परीक्षा 24 अगस्त को हुई थी, जिसका रिजल्ट 23 सितंबर को आया था. इसके बाद इंटरव्यू 19, 20 और 21 नवंबर को संपन्न हुआ था.