बीडी कॉलेज में होगी सात विषयों में पीजी की पढ़ाई

बीडी कॉलेज में बॉटनी, केमिस्ट्री, गणित, फिलॉसफी, हिंदी, मनोविज्ञान और रूरल इकोनाेमिक्स विषयों में स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई होगी.

By ANURAG PRADHAN | November 13, 2025 8:07 PM

संवाददाता, पटना बीडी कॉलेज में बॉटनी, केमिस्ट्री, गणित, फिलॉसफी, हिंदी, मनोविज्ञान और रूरल इकोनाेमिक्स विषयों में स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई होगी. इसके लिए पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी है. कॉलेज की प्राचार्य प्रो रत्ना अमृत ने कहा कि इस निर्णय से कॉलेज की शैक्षणिक गरिमा में वृद्धि होगी और विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा, अनुसंधान व व्यक्तित्व विकास के लिए नये अवसर प्राप्त होंगे. स्नातकोत्तर विभागों की स्वीकृति विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में नयी दिशा देगी. यह हमारे संस्थान की शैक्षणिक उत्कृष्टता और समर्पण का प्रमाण है. कॉलेज प्रशासन ने विश्वविद्यालय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आशा जतायी कि आने वाले वर्षों में यह सहयोग संस्थान को शिक्षा, अनुसंधान और सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में नयी दिशा प्रदान करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है