Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने जारी किये रेट, जानिए कितनी हैं आपके शहर में पेट्रोल डीजल की कीमतें

सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की नयी कीमतें जारी कर दी है. शनिवार को पेट्रोल डीजल के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. राजधानी पटना में पेट्रोल 107.24 पैसे और डीजल 94.04 पैसे में बिक रहा है. कई दिनों से कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 28, 2022 9:17 AM

पटना. सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की नयी कीमतें जारी कर दी है. शनिवार को पेट्रोल डीजल के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. राजधानी पटना में पेट्रोल 107.24 पैसे और डीजल 94.04 पैसे में बिक रहा है. कई दिनों से कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पिछले हफ्ते सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की घोषणा की थी. इसके बाद पेट्रोल के दामों में अधिकतम नौ रुपये और डीजल के दामों में सात रुपये की कमी आयी थी.

बिहार के प्रमुख शहरों में रेट

  • मुजफ्फरपुर 107.98 रुपए प्रति लीटर 94.70 रुपए प्रति लीटर

  • पूर्णिया 108.57 रुपए प्रति लीटर 95.26 रुपए प्रति लीटर

  • भागलपुर 108.68 रुपए प्रति लीटर 95.36 रुपए प्रति लीटर

  • गया 108.50 रुपए प्रति लीटर 94.84 रुपए प्रति लीटर

सुबह 6 बजे जारी हो जाते हैं नए रेट

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी जाती हैं. जिसके बाद सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. बता दें कि पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जुड़ जाने की वजह से इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. इस वजह से पेट्रोल डीजल के दाम इतने अधिक हैं. इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं. डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं. वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं. पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है.

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72रुपये प्रति लीटर

इधर, आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपये व डीजल की कीमत 97.28 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये, जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है. वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24रुपये प्रति लीटर है.

जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत

शहर डीजल पेट्रोल

  • दिल्ली 89.62 96.72

  • मुंबई 97.28 111.35

  • कोलकाता 92.76 106.03

  • चेन्नई 94.24 102.63

(पेट्रोल-डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में है।)

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version