मेट्रो यात्रियों के लिए बैरिया बस स्टैंड के सामने बनेगी स्थायी पार्किंग
पटना जिला पदाधिकारी त्यागराजन एसएम ने शनिवार अपनी टीम के साथ पटना मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर का विस्तृत निरीक्षण किया.
पटना मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर का डीएम ने किया निरीक्षण संवाददाता, पटना पटना जिला पदाधिकारी त्यागराजन एसएम ने शनिवार अपनी टीम के साथ पटना मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर का विस्तृत निरीक्षण किया. इस मौके पर पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की अपर प्रबंध निदेशक अभिलाषा शर्मा, वरीय पुलिस अधीक्षक (पटना) महोदय, पुलिस अधीक्षक (यातायात पटना), पुलिस अधीक्षक (पूर्वी पटना) और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान डीएम ने मेट्रो स्टेशन (बैरिया बस स्टैंड) के सामने स्थित भूमि को समतलीकरण कर स्थायी पार्किंग बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. वहीं, निरीक्षण के दौरान देखा गया कि मेट्रो निर्माण कार्य जहां-जहां पूरा हो गया है वहा निर्माण से संबंधित अतिरिक्त सामग्री सड़क पर रखी हुई है. अधिकारियों ने कहा कि जिन स्थानों पर निर्माण कार्य समाप्त हो चुका है, वहां से सभी सामग्री और अवशेष हटाकर सड़क की मरम्मती की जाये और चौड़ीकरण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाये. भूतनाथ मेट्रो स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण बेहतर करने के निर्देश डीएम ने भूतनाथ मेट्रो स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण और यात्री प्रवेश-निकास से संबंधित व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिये और कहा कि यात्रियों की संख्या बढ़ने पर भीड़ प्रबंधन की ठोस रणनीति अपनायी जाये. मेट्रो डिपो जाकर रोलिंग स्टॉक व संचालन संबंधी तैयारियों की जानकारी प्राप्त की गयी. डीएम ने यातायात की सुचारू व्यवस्था और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. सभी स्टेशनों पर पर्याप्त और व्यवस्थित पार्किंग स्पेस सुनिश्चित किया जाये. मेट्रो स्टेशनों आंतरिक सुरक्षा, बाहरी निगरानी (सर्विलांस) के साथ-साथ आसपास की ट्रैफिक व्यवस्था को प्रभावी बनाया जाये. मालूम हो कि निरीक्षण का प्रारंभ जीरो माइल मेट्रो स्टेशन से हुआ. वहां पार्किंग एरिया और यात्री सुविधाओं का जायज़ा लिया गया. इसके बाद दल ने आइएसबीटी मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया, जहां एप्रोच रोड तैयार करने के निर्देश दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
