ट्रैक पर घायल मिला लापता युवक, मौत के बाद लोगों का हंगामा

पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के नुरानीबाग घेरा गली मुहल्ला निवासी मो जियाउर रहमान के 15 वर्षीय पुत्र मो अशहर के जख्मी अवस्था में मिलने व अस्पताल में उपचार के दौरान मौत होने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव के साथ सड़क जाम कर दिया.

By Prabhat Khabar | May 14, 2024 1:02 AM

पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के नुरानीबाग घेरा गली मुहल्ला निवासी मो जियाउर रहमान के 15 वर्षीय पुत्र मो अशहर के जख्मी अवस्था में मिलने व अस्पताल में उपचार के दौरान मौत होने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव के साथ सड़क जाम कर दिया. किशोर तीन दिनों से लापता था. सड़क जाम की वजह से अशोक राजपथ पर लगभग एक घंटे तक वाहनों का परिचालन बाधित हो गया था. जाम की वजह यात्रियों को परेशानी हुई.

घटना से आक्रोशित परिजनों ने नालंदा मेडिकल कॉलेज से पोस्टमार्टम करा शव लेकर आलमगंज पठान टोली के पास सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. परिजनों का आरोप है कि साजिश के तहत बेटे की हत्या की गयी. बांस बल्ला लगा कर सड़क पर उतरे परिजन हत्यारों को गिरफ्तार करने और मामले में जांच की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची आलमगंज थाना पुलिस ने समझा बुझा कर जाम हटवाया. आलमगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि परिजनों की ओर से लिखित दिये जाने पर प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई होगी.

रेलवे ट्रैक के सामने मिला था जख्मी

घटना के संबंध में अलमारी बनाने का कार्य करने वाले पिता मो जियाउर रहमान बबलू ने बताया कि शनिवार को करीब चार बजे बेटा के मोबाइल फोन पर किसी दोस्त का फोन आया. इसके बाद वह घर से निकला. इसके बाद वापस नहीं लौटा. बेटा का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था. परिवार के लोग बेटा के गायब होने से परेशान होकर अपने स्तर से खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कुछ पता नहीं चला. रविवार को तलाश के दौरान जब परिजन एनएमसीएच पहुंचे, तो देखा कि अशहर के शरीर पर चोट के निशान हैं. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी है. अगमकुआं पुलिस ने बताया कि कुम्हरार निजी बर्न अस्पताल के पास ट्रेन से एक युवक के धक्का लगने की खबर पर पुलिस टीम पहुंची थी. नागरिकों के सहयोग से जख्मी को उपचार के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था.

बड़े भाई की हो चुकी है हत्या

पिता ने बताया कि लगभग एक वर्ष पहले अप्रैल माह में बड़ा बेटा मो समीर की हत्या बदमाशों ने कर दी थी. इसमें हत्या में शामिल अपराधियों ने जेल से छूटने के बाद देख लेने की धमकी दी थी. इसके बाद अशहर के साथ यह हादसा हुआ है. ऐसे में आशंका है कि साजिश के तहत बेटे की हत्या बदमाशों ने कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version