20 साल, 20 सवाल, भाजपा-जेडीयू से जनता करेगी हिसाब : कन्हैया

कांग्रेस ने भाजपा-जेडीयू सरकार पर 20 साल के कामकाज को लेकर बड़ा सवाल किया है. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) प्रभारी कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार में पिछले दो दशक में बेरोजगारी, पलायन, भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर पहुंच चुके हैं.

By RAKESH RANJAN | October 5, 2025 1:48 AM

पटना. कांग्रेस ने भाजपा-जेडीयू सरकार पर 20 साल के कामकाज को लेकर बड़ा सवाल किया है. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) प्रभारी कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार में पिछले दो दशक में बेरोजगारी, पलायन, भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस 20 साल–20 सवाल अभियान के तहत जनता के सामने सरकार की असफलताओं की पोल खोलेगी. शनिवार को सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कन्हैया ने तंज कसते हुए कहा प्रधानमंत्री मां के नाम पर पेड़ लगवाते हैं, लेकिन पूरा जंगल अडाणी के नाम कर देते हैं. अडाणी को तीन लाख करोड़ और युवाओं को सिर्फ लाठी मिलती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है