जयचंद की फैलायी अफवाहों पर ध्यान न दे जनता : तेज प्रताप

विधायक तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर अपने विरोधियों को टारगेट पर लिया है.

By RAKESH RANJAN | June 14, 2025 1:46 AM

पटना. विधायक तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर अपने विरोधियों को टारगेट पर लिया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि ‘हद हो गयी अब तो, इस जयचंद ने तो अब ये अफवाह भी उड़ा दी है कि मैं कोई नयी राजनीतिक पार्टी बना रहा हूं….’ बिहार की जनता से फिर से यही अपील करूंगा कि ऐसी किसी भी भ्रामक सूचनाओं पर विश्वास नहीं करे. सबसे अहम यह कि उन्होंने ‘जय राजद’ का नारा भी दिया. ‘जय हिंद और जय बिहार’ भी नारा दिया. इन दिनों तेज प्रताप यादव वाराणसी में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है