मौर्य समाज के लोग मेहनत करने वाले हैं: श्रवण

ग्रामीण विकास मंत्री सह यूपी जदयू के प्रभारी श्रवण कुमार उत्तर प्रदेश के मऊ के चौथीमल में चंद्रगुप्त मौर्य की जयंती समारोह में शामिल हुए.

By RAKESH RANJAN | April 21, 2025 12:44 AM

पटना. ग्रामीण विकास मंत्री सह यूपी जदयू के प्रभारी श्रवण कुमार उत्तर प्रदेश के मऊ के चौथीमल में चंद्रगुप्त मौर्य की जयंती समारोह में शामिल हुए. शिवलोचन शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि मौर्य समाज के लोग मेहनत करने वाले हैं. मौर्य समाज में व्याप्त घरेलू हिंसा, लैंगिक भेदभाव, शिक्षा में असमानता, दहेज प्रथा, बाल विवाह जैसी बुराइयां हम सभी को मिलकर मिटाना होगा. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार की ओर से समाज की महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कई योजनाएं संचालित करवायी जा रही हैं. मौके पर पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा समेत आयोजक शैलेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है