बिहार की जनता सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी : तेजस्वी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता जागरूक जनता है. वह अपने अधिकार को जानती है.

By RAKESH RANJAN | August 22, 2025 1:43 AM

संवाददाता, पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता जागरूक जनता है. वह अपने अधिकार को जानती है. जिस प्रकार से मतदाता अधिकार यात्रा चल रही है, वह बेहद उत्साहजनक है. इसे लोगों का पूरा समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है. यह ऐतिहासिक यात्रा हो रही है. कहा कि आने वाले दिनों में बिहार की जनता मौजूदा सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी.तेजस्वी यादव ने यह बातें गुरुवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कही. तेजस्वी ने कहा कि इस यात्रा के दौरान चुनाव आयोग के झूठ का पर्दाफाश हो गया है. बिहार की जनता उसकी मंशा पूरी नहीं होने देगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी. देश बिगाड़ने का काम कर रहा केंद्र: जनता परिवर्तन चाहती है. वह एनडीए की खटारा सरकार को हटाना चाहती है. उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाया कि वह देश बिगाड़ने का काम कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है