सीएम के साथ जनता, जीत तय : संजय झा

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार 10 घंटे तक सड़क मार्ग से यात्रा कर नालंदा जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया.

By RAKESH RANJAN | October 30, 2025 1:16 AM

संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार 10 घंटे तक सड़क मार्ग से यात्रा कर नालंदा जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया. साथ ही हर विधानसभा में एक-एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. यह जानकारी जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने बुधवार को अपने एक्स हैंडल के माध्यम से दी है. संजय कुमार झा ने एक्स हैंडल पर लिखा है कि बिना थके, बिना रुके, लगातार 10 घंटे में सड़क मार्ग से सैकड़ों किलोमीटर लंबी यात्रा और सात जनसभा को संबोधन. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बुधवार सुबह नौ बजे नालंदा जिले के चुनावी दौरे पर निकला. शाम सात बजे तक में उन्होंने सड़क मार्ग से जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर, हर विधानसभा में एक-एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उमड़े क्षेत्रवासियों का अपने प्रिय नेता के प्रति अपार स्नेह और समर्थन देख कर इस चुनाव में एनडीए की प्रचंड विजय का विश्वास और पक्का हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है