राजद-कांग्रेस की हार का स्क्रिप्ट लिखने को तैयार है जनता : विजय

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राजद-कांग्रेस पर दोहरेपन की मानसिकता से राजनीति करने का आरोप लगाया.

By RAKESH RANJAN | August 26, 2025 1:34 AM

पटना. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राजद-कांग्रेस पर दोहरेपन की मानसिकता से राजनीति करने का आरोप लगाया.उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह अवसरवादी लोग हैं, जो चुनाव का मौसम देख कथनी और करनी बदल लेते हैं.श्री सिन्हा ने कहा कि दरअसल राजद और कांग्रेस आज देश में सिद्धांत और शुचिता से विहीन राजनीति का प्रतीक बन चुके हैं. इन लोगों का एकमात्र उद्देश्य भ्रामक वातावरण बनाकर सत्ता पर काबिज होना है. इन्हें भलीभांति पता है कि अपराध और भ्रष्टाचार की ग्रंथि इनके घर गहरे तक फैली हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है