पटना का कुख्यात शूटर विक्की पटेल और नवादा का वांछित नक्सली पंकज गिरफ्तार

बिहार में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को दो बड़ी सफलताएं हाथ लगीं.

By KUMAR PRABHAT | July 20, 2025 12:36 AM

संवाददाता, पटनाबिहार में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को दो बड़ी सफलताएं हाथ लगीं. पटना जिला के कुख्यात अपराधी विक्की पटेल उर्फ विनय और नवादा जिले के वांछित नक्सली बिगन रवानी उर्फ पंकज को विशेष टीम ने अलग-अलग छापेमारी में धर दबोचा. दोनों की गिरफ्तारी से पटना और मगध प्रमंडल में सक्रिय आपराधिक नेटवर्क को झटका माना जा रहा है.

हत्या के आरोपी विक्की पटेल पर सात संगीन मामले

एसटीएफ ने पटना जिले के बेगमपुर, थाना बाइपास निवासी विक्की पटेल उर्फ विनय, पिता कल्याण सिंह को आलमगंज थाना कांड संख्या 451/24 के सिलसिले में गिरफ्तार किया. यह मामला तीन जून 2024 को आलमगंज थाना क्षेत्र में हुए दोहरे गोलीकांड से जुड़ा है, जिसमें चौक थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल यादव की हत्या कर दी गई थी. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार विक्की पटेल पटना और नालंदा के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, शस्त्र और अन्य गंभीर अपराधों के कुल 7 मामलों में नामजद अभियुक्त है. वह लंबे समय से फरार चल रहा था. टॉप टेन वांछित अपराधियों की सूची में शामिल था.

पंकज 2016 के रेलवे पुल हमले में था शामिल

एसटीएफ की दूसरी टीम ने नवादा जिले के वांछित नक्सली बिगन रवानी उर्फ पंकज को भी उसके पैतृक गांव धनसीगरा थाना महकार जिला गया से गिरफ्तार किया. वह वर्ष 2016 में सिरदला थाना कांड संख्या 264/16 के तहत वांछित था. यह कांड यूएपीए की धारा समेत भादंवि की कई धाराओं में दर्ज है. आरोप है कि चार नवंबर 2016 को सिरदला थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन खरौंध रेलवे पुल को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया था, जिसमें बिगन रवानी भी शामिल था. इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस टीम पर भी फायरिंग की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है