पटना जू जाने की कर रहे प्लानिंग तो पहले पढ़ लें ये खबर, इतने बजे के बाद नहीं मिलेगी आज एंट्री
Patna Zoo: PM नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर पटना में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. आज जू दोपहर 2 बजे तक खुला रहेगा और दोपहर 12 बजे के बाद टिकट बंद कर दिए जाएंगे. रोड शो के कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव लागू रहेगा.
Patna Zoo: PM नरेंद्र मोदी के आज पटना आगमन को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे शहर में सख्त प्रोटोकॉल लागू किया है. इसी क्रम में पटना जू को आज दोपहर 2 बजे तक ही दर्शकों के लिए खोला जाएगा. जू प्रशासन के अनुसार, दोपहर 12 बजे के बाद टिकट काउंटर पूरी तरह बंद कर दिए जाएंगे ताकि प्रधानमंत्री के काफिले के दौरान आम दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
रोड शो को लेकर ट्रैफिक में सख्ती, फ्लाइट यात्रियों को दी गई चेतावनी
शहर में आज PM मोदी का भव्य रोड शो भी निर्धारित है, जो शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा. इस दौरान मुख्य मार्गों पर सामान्य ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा, जबकि एम्बुलेंस, अग्निशमन, मेडिकल इमरजेंसी, न्यायिक कार्य से जुड़े और पासधारक वाहनों को छूट दी गई है. पटना एयरपोर्ट जाने वालों को प्रशासन ने खास हिदायत दी है कि फ्लाइट से तीन घंटे पहले ही घर से निकलें, ताकि किसी भी जाम या डायवर्जन का असर उनकी यात्रा पर न पड़े.
Also Read: बिहार में फिर लौट आया कोरोना का खतरा, पटना में तेजी से बढ़ रहे केस
जू टिकट में अप्रैल से हुआ बड़ा बदलाव
गौरतलब है कि हाल ही में पटना जू के टिकट दामों में भी भारी बढ़ोतरी की गई है. अब वयस्कों को 50 रुपये और बच्चों को 20 रुपये में एंट्री टिकट लेना होगा, जो पहले क्रमशः 30 और 10 रुपये था. साथ ही बोटिंग के लिए भी शुल्क बढ़ाया गया है दो सीटर बोट का किराया अब 100 रुपये और चार सीटर के लिए 120 रुपये निर्धारित किया गया है.
