15 मिनट की देरी से खुलेंगे और एक घंटे पहले बंद होंगे पटना जू और पार्क

पटना जू, इको पार्क सहित राजधानी के 40 से अधिक पार्कों के खुलने और बंद होने के समय में नवंबर से बदलाव किया जायेगा.

By KUMAR PRABHAT | October 22, 2025 1:05 AM

संवाददाता, पटना पटना जू, इको पार्क सहित राजधानी के 40 से अधिक पार्कों के खुलने और बंद होने के समय में नवंबर से बदलाव किया जायेगा. एक नवंबर से अब पार्क सुबह सवा पांच बजे के बजाय साढ़े पांच बजे खुलेंगे, जबकि शाम आठ बजे की जगह सात बजे बंद होंगे. पार्क प्रशासन के अनुसार, ठंड के मौसम में सुबह देर से उजाला होने और शाम जल्दी अंधेरा होने के कारण समय में यह परिवर्तन किया गया है. इको पार्क समेत सभी प्रमुख पार्कों में सुबह 5:30 बजे से 8 बजे तक मॉर्निंग वॉक का समय निर्धारित किया गया है. इसके बाद सामान्य विजिटर्स को प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. पार्कों में मौजूद ओपन जिम के उपयोग के समय में भी बदलाव किया गया है, ताकि मॉर्निंग वॉकर्स और विजिटर्स को सुविधा मिल सके. वहीं, पटना जू का समय भी ठंड को ध्यान में रखते हुए बदल दिया गया है. नवंबर से जू सुबह 6 बजे खुलेगा और शाम 5 बजे बंद हो जायेगा. यह नया समय फरवरी तक प्रभावी रहेगा. गर्मी के दिनों में जू सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है. इसके साथ ही छठ पर्व को लेकर पटना जू और सभी प्रमुख पार्कों में सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस पर्व के दौरान पार्क और जू में पहुंचते हैं, इसलिए प्रशासन सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह तैयारी में जुट गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है