पटना वीमेंस कॉलेज : माइक्रोबायोलॉजी और कॉमर्स विभाग की ओर से किया गया आयोजन

पटना वीमेंस कॉलेज में हाल ही में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य छात्राओं के व्यावहारिक और वित्तीय ज्ञान को बढ़ाना था

By JUHI SMITA | August 6, 2025 7:21 PM

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में हाल ही में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य छात्राओं के व्यावहारिक और वित्तीय ज्ञान को बढ़ाना था. कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने पांच और छह अगस्त को स्पेक्ट्रोफोटोमेट्रिक विश्लेषण विषय पर एक व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया. इस सत्र में छात्राओं को स्पेक्ट्रोफोटोमीटर के संचालन और उसके विश्लेषणात्मक अनुप्रयोगों से परिचित कराया गया. इस सत्र की सूत्रधार माइक्रोबायोलॉजी विभाग की डॉ स्वेतनिशा थीं. यह कार्यक्रम विभाग की प्रमुख डॉ जया फिलिप और अन्य संकाय सदस्यों की देखरेख में आयोजित हुआ. इसी क्रम में कॉमर्स एंड मैनेजमेंट क्लब ने वाणिज्य विभाग के सहयोग से एसआइपी सहेली : वित्तीय ज्ञान और आत्मविश्वास के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाना विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को निवेश के अवसरों और वित्तीय निर्णय लेने के बारे में शिक्षित करना था. इस सत्र की मुख्य वक्ता एचडीएफसी म्यूचुअल फंड्स की प्रबंधक सुमैया हसन थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है