Video PU Election: लड़की समझ के कमजोर समझ रहे हो, सीने पर गोली ठोको… बमबाजी फायरिंग के बाद सामने आया ये वीडियो

patna university student union elections पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ का 29 मार्च को चुनाव होना है. लेकिन चुनाव से पहले पटना विश्वविद्यालय में गोलीबारी, मारपीट, एक-दूसरे के सहयोगियों पर हमला के वीडियो सामने आने लगे हैं

By RajeshKumar Ojha | March 27, 2025 7:29 PM

patna university student union elections पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में बमबाजी, फायरिंग के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पीयू चुनाव की एक प्रत्याशी भयंकर गुस्से में हैं. आक्रोशित लड़की सलोनी राज पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में महासचिव पद की निर्दलीय उम्मीदवार है.

लड़की समझ के कमजोर समझ रहे हो

बुधवार को छात्रसंघ चुनाव प्रचार के दौरान उसके समर्थकों के साथ मारपीट और फिर फायरिंग को लेकर सलोनी राज ओपन चैलेंज देते हुए कह रही है कि मेरे सिर पर गोली चलाओ. लड़की समझ के कमजोर समझ लिए हो. सलोनी राज का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Video-2025-03-27-at-18.55.18.mp4

बुधवार को मगध महिला कॉलेज में चुनाव प्रचार के दौरान दो बड़ी घटना घटित हुई थी. एक सोनाली राज के समर्थकों पर हमला और फायरिंग. इसके साथ ही विद्यार्थी परिषद के कथित कार्यकर्ताओं ने समाचार संकलन करने गए पत्रकार कृष्ण नंदन पर हमला कर दिया था.

इससे पहले भी छात्र संघ का चुनाव लड़ रहे छात्र नेताओं ने पत्रकारों को अपना निशाना बनाया था. इस मामले में पत्रकारों ने पुलिस से शिकायत किया है. लेकिन, पुलिस इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई करते नहीं दिख रही है. यह मामला गांधी मैदान थाना क्षेत्र से जुड़ा है.

ये भी पढ़ें… PU Students Union Election: कभी बमबाजी तो कभी फायरिंग, अब पत्रकारों पर हमला, चुनाव तो अभी बाकी है