पटना के इस इलाके में 28 दिसंबर तक नहीं चलेंगे भारी वाहन… ऑटो, ई-रिक्शा और अन्य कमर्शियल गाड़ियों के लिए भी बदला रूट

Patna Traffic Rule: प्रकाश उत्सव पर्व को लेकर पटना सिटी में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 25 से 27 दिसंबर तक होने वाले आयोजन के मद्देनजर यातायात प्रशासन ने रूट मैप जारी करते हुए भारी वाहनों पर रोक और वैकल्पिक मार्ग तय किए हैं.

By Abhinandan Pandey | December 22, 2025 2:51 PM

Patna Traffic Rule: सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की 359वीं जयंती के अवसर पर 25 से 27 दिसंबर तक आयोजित होने वाले प्रकाश उत्सव पर्व की तैयारियां अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं. इस ऐतिहासिक अवसर पर देश-विदेश से लाखों सिख श्रद्धालुओं के पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर गुरुद्वारा पहुंचने की संभावना है. श्रद्धालुओं की भीड़ और सुचारु आवागमन को देखते हुए यातायात प्रशासन ने विस्तृत रूट मैप और ट्रैफिक गाइडलाइन जारी कर दी है.

पटना सिटी क्षेत्र में भारी वाहनों की एंट्री पर पूर्ण प्रतिबंध

ट्रैफिक प्रशासन के अनुसार, 24 दिसंबर की मध्य रात्रि से 28 दिसंबर की मध्य रात्रि तक पटना सिटी क्षेत्र (guru govind singh jayanti patna traffic) में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. विशेष रूप से सीमेंट, बालू और गिट्टी जैसी भवन निर्माण सामग्री ढोने वाले वाहनों को अशोक राजपथ में आने की अनुमति नहीं होगी. दीदारगंज की ओर से अशोक राजपथ की पश्चिम दिशा में भारी वाहनों की नो-एंट्री रहेगी, जबकि ऐसे वाहनों को न्यू बाईपास से होकर परिचालन करना होगा.

अशोक राजपथ पर भी कड़ा प्रतिबंध

प्रकाश उत्सव के दौरान 25 दिसंबर सुबह 4 बजे से 27 दिसंबर सुबह 6 बजे तक अशोक राजपथ पर गायघाट से पूर्व दरवाजा तक ऑटो, ई-रिक्शा और अन्य कमर्शियल वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत इन वाहनों को गायघाट से डंका इमली, नवाब बहादुर रोड, सुदर्शन पथ, तुलसी मंडी और अगमकुआं आरओबी के रास्ते पटना साहिब जाने की अनुमति दी गई है.

वहीं मुख्य कार्यक्रम को देखते हुए 25 दिसंबर से 28 दिसंबर सुबह 6 बजे तक पश्चिम दरवाजा से पूर्व दरवाजा तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा. इसके अलावा 26 दिसंबर सुबह 4 बजे से मध्य रात्रि तक गायघाट से दीदारगंज तक अशोक राजपथ में किसी भी तरह के वाहन नहीं चल सकेंगे.

बाजार समिति जाने वाले वाहनों के लिए समय तय

बाजार समिति में फल और आवश्यक सामग्री पहुंचाने वाले मालवाहक वाहनों के लिए भी विशेष समय निर्धारित किया गया है. ऐसे वाहन केवल रात 2 बजे से सुबह 4 बजे तक ही परिचालन कर सकेंगे, ताकि दिन में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

पार्किंग और इमरजेंसी रूट की व्यवस्था

श्रद्धालुओं और आम लोगों की सुविधा के लिए पटना सिटी में तीन प्रमुख पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. इनमें बाजार समिति, दीदारगंज, मंगल तालाब चौक थाना क्षेत्र तथा कंगन घाट और चौक थाना के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

इमरजेंसी सेवाओं के लिए विशेष रूट भी तय किए गए हैं. आपात स्थिति में कंगन घाट से जेपी सेतु पथ होते हुए पीएमसीएच और गायघाट से डंका इमली मार्ग के जरिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा जा सकेगा.

Also Read: Bihar School Closed: बिहार के कई जिलों में स्कूल बंद, कोल्ड डे और कोहरे के चलते DM ने जारी किया आदेश