पटना में एयर शो के लिए दो दिन बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, इन रूटों पर नहीं चलेंगी गाड़ियां…

Patna Traffic News: पटना में एयर फोर्स के द्वारा एयर शो का आयोजन जेपी गंगा पथ के पास होना है. एयर शो को लेकर पटना की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. जानिए किस रूट पर गाड़ियों के चलने की मनाही रहेगी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 20, 2025 8:04 AM

पटना में जेपी गंगा पथ के पास 22 व 23 अप्रैल को 10 बजे सुबह से 11:15 बजे तक इंडियन एयर फोर्स की एरोबेटिक सूर्य किरण टीम द्वारा कला का प्रदर्शन किया जाएगा. सभ्यता द्वार के सामने जेपी गंगा पथ से उत्तर गंगा नदी के किनारे खाली मैदान में यह एयर शो होगा. जिसके कारण यातायात व्यवस्था भी बदली रहेगी. सुबह छह बजे से 12 बजे तक ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव लागू किया जाएगा.जेपी गंगा पथ पर एलसीटी घाट से कृष्णा घाट के बीच वाहन नहीं चलेंगे.

ट्रैफिक व्यवस्था इन रूटों पर बदली रहेगी…

  • गायघाट की ओर से दीघा गोलंबर की ओर जाने वाले वाहन कृष्णा घाट अंडरपास नीचे से अशोक राज पथ होते हुए जा सकते हैं.
  • दीघा गोलंबर से गायघाट की ओर जाने वाले वाहन एलसीटी घाट अंडरपास से अशोक राज पथ होते हुए गंतव्य की ओर जा सकते हैं.
  • चिल्ड्रेन पार्क से आयुक्त कार्यालय के सामने से जेपी गंगापथ पर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
  • दानापुर से अशोक राजपथ होते आने वाले व्यावसायिक वाहन पुलिस लाइन तिराहा तक चलेंगे.
  • एलसीटी एप्रोच रोड वन वे रहेगा. इस पर उत्तर से दक्षिण की ओर वाहनों का परिचालन होगा. जबकि दक्षिण से उत्तर की ओर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

ALSO READ: पटना में ATS ने छापेमारी कर युवक को उठाया, फिलिस्तीन के लिए आतंकी संगठन को भेजे गए थे पैसे

दीघा की ओर से जेपी गंगा पथ पर आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

  • एलसीटी घाटः दीघा की ओर से आने वाले वाहन एलसीटी घाट अंडर पास होते हुए एलसीटी घाट पर पार्क करेंगें.
  • जेपी गंगा पथः दीघा से आने वाले वाहन एलसीटी घाट से यू-टर्न लेकर दक्षिणी फ्लैंक में प्रवेश कर व्यवस्थित तरीके से सिंगल लेन में पार्किंग करेंगे.
  • जेपी सेतु घाट पर बड़े और छोटे वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.

दानापुर की ओर से अशोक राजपथ पर आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

  • गेट नंबर-93, 88, एवं 83 घाट पर बड़ी एवं छोटी वाहनों की पार्किंग की जा सकती है.
  • पहलवान घाट एवं बांसघाट पर बड़ी एवं छोटी वाहनों की पार्किंग कर सकते हैं.

गायघाट की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग

  • गायघाट की ओर से आने वाले वाहन जो जेपी गंगा पथ से होकर आएंगे, वे कृष्णा घाट से यू टर्न लेकर उत्तरी फ्लैंक में प्रवेश करके सिंगल लेन में पार्किंग करेंगे.
  • दो पहिया वाहनों की पार्किंग कृष्णा घाट से पीएमसीएच अंडर पास तक जेपी सेतु गंगा पथ के उत्तरी फ्लैंक के सिंगल लेन में पार्किंग कर सकते हैं.

अशोक राजपथ से गायघाट की ओर आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

  • कलेक्ट्रिएट घाट, महेंद्रू घाट, काली घाट, कदम घाट और पटना कॉलेज घाट पर वाहनों की पार्किंग कर सकते हैं.
  • पटना कॉलेज ग्राउंड व पटना साइंस कॉलेज ग्रांउड में वाहनों की पार्किंग की जा सकती है.
  • गांधी मैदान-बेली रोड, वीरचंद पटेल पथ, अशोक राजपथ से आने वाले वाहन गांधी मैदान गेट नंबर-1,4,5,6 और गेट नंबर 10 से प्रवेश करके पार्किंग कर सकते हैं.