छठ के मौके पर बदला रहेगा पटना का ट्रैफिक रूट, इन इलाकों में गाड़ियों की एंट्री रहेगी बंद

Chhath Puja 2025: महापर्व छठ को लेकर पटना में यातायात के बड़े बदलाव किए गए हैं. छठ व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए पटना ट्रैफिक पुलिस ने 27 और 28 अक्टूबर को शहर के मुख्य मार्गों में अशोक राजपथ, जेपी सेतु और मरीन ड्राइव पर वाहनों के परिचालन को सीमित कर दिया है.

By Anshuman Parashar | October 22, 2025 9:49 PM

Chhath Puja 2025: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पटना ज़िले में ज़ोरदार तैयारियां चल रही हैं. इस दौरान घाटों पर व्रतियों की भीड़ को देखते हुए पटना ट्रैफिक पुलिस ने शहर के यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है. आम लोगों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह ट्रैफिक प्लान दो दिनों तक लागू रहेगा.

कब और कितने बजे तक लागू रहेंगे नियम?

छठ पूजा से जुड़े ये नए ट्रैफिक नियम दो चरणों में लागू होंगे. पहले चरण में, 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक या जब तक सड़कों पर आवागमन सामान्य नहीं हो जाता, तब तक पाबंदियां रहेंगी. दूसरे चरण में, 28 अक्टूबर को सुबह 2 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक या यातायात सामान्य होने तक नियम प्रभावी रहेंगे. हालांकि, आम लोगों को राहत देते हुए प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अग्निशामक वाहन, एंबुलेंस पर ये नियम लागू नहीं होंगे.

अशोक राजपथ पर सामान्य गाड़ियों का प्रवेश बंद

शहर की एक मुख्य धमनी, अशोक राजपथ, पर इस दौरान ख़ास पाबंदी लगाई गई है. कारगिल चौक से लेकर दीदारगंज तक पूर्वी हिस्से में किसी भी सामान्य गाड़ी के परिचालन की अनुमति नहीं होगी. यह छूट केवल आपातकालीन और प्रशासनिक वाहनों को ही मिलेगी.

छठ व्रतियों की गाड़ियों की पार्किंग के लिए भी व्यवस्था की गई है. अशोक राजपथ पर सभी छोटे-बड़े प्रवेश द्वार बंद रहेंगे, लेकिन व्रती अपनी गाड़ियां खजांची रोड से अंदर लाकर पटना कॉलेज और साइंस कॉलेज परिसर में पार्क कर सकेंगे. वहीं, कारगिल चौक से पश्चिम की ओर यानी शाहपुर तक छठ व्रतियों के वाहन सामान्य रूप से चल सकेंगे.

जेपी सेतु और मरीन ड्राइव पर भी रहेगी पाबंदी

छपरा और सोनपुर से पटना आने वाले लोगों के लिए जेपी सेतु (गंगा पुल) पर भी कुछ समय के लिए आवाजाही रोकी जाएगी. 27 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से शाम 7:30 बजे तक और 28 अक्टूबर को सुबह 3 बजे से 6 बजे तक. पटना की ओर ट्रैफिक बंद रहेगा. इसके अलावा, बस, ट्रक और हाईवा जैसे सभी भारी वाहनों का प्रवेश पुल पर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.

Also Read: नवादा में आधी रात लगी भीषण आग, किरायेदार ने वेंटिलेटर तोड़ बचाई 12 लोगों की जान

प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि सोनपुर/हाजीपुर जाने के लिए महात्मा गांधी सेतु का इस्तेमाल करें. साथ ही, दीघा गोलंबर से दीदारगंज तक जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर दोनों तरफ सभी तरह के वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा और यहां पार्किंग की भी अनुमति नहीं होगी.