Patna Traffic: पटना के इस रोड पर बैन होगी ई-रिक्शा, इस वजह से सरकार ने लिया फैसला

Patna Traffic: पटना के जेपी गंगा पथ पर जल्द ही ई-रिक्शा के परिचालन पर रोक लग सकती है. इसको लेकर परिवहन विभाग तैयारी कर रहा है. इसके अलावा जेपी गंगा पथ पर पार्किंग एरिया भी बनाया जायेगा. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | July 11, 2025 12:22 PM

Patna Traffic: पटना में ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है. सीएम नीतीश ने हाल ही में पटना वासियों को कई सड़क परियोजनाओं की सौगात दी है. अब पटना वालों के लिए एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. पटना के जेपी गंगा पथ पर जल्द ही इ-रिक्शा के परिचालन पर रोक लगा दी जायेगी. इसकी कवायद शुरू कर दी गयी है. जल्द ही इस पर प्रशासन निर्णय ले लेगा. 

इस वजह से बैन होगी ई-रिक्शा

बता दें, दुर्घटना की आशंका को लेकर यह जिला प्रशासन की तरफ से यह निर्णय लिया जा रहा है. वहीं जेपी गंगा पथ पर पार्किंग एरिया भी बनाया जायेगा. इसका क्षेत्र दो किमी में होगा. दीघा गोलंबर के 200 मीटर पूरब से कुर्जी तक गंगा साइड में पार्किंग एरिया बनेगा, जिसमें करीब 600 वाहनों की पार्किंग हो सकेगी. इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा.

परिवहन विभाग बनाएगा ट्रैफिक पार्क

परिवहन विभाग पटना में जेपी गंगा पथ मरीन ड्राइव सहित अन्य सभी जिलों में ट्रैफिक पार्क बनायेगा. विभाग ने इस प्रस्ताव पर काम शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन को ट्रैफिक पार्क के लिए मरीन ड्राइव के समीप जमीन चिह्नित करने को कहा गया है. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक चालू वित्तीय वर्ष में पार्क बनाने का काम शुरू हो जायेगा. विभाग का मानना है कि हर जिले में एक ट्रैफिक पार्क जरूरी है, जहां लोगों को यातायात नियमों की जानकारी मिल सके.

ALSO READ: Voter List: ‘आधार कार्ड’ को लेकर चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में क्या कहा? बिहार में वोटर लिस्ट पर मचा बवाल