हो जाए सावधान! पटना के इन रूटों पर लगे हाईटेक कैमरे, 80 की स्पीड पार करते ही कटेगा अब आपका चालान

Patna Traffic: पटना की सड़कों पर अब तेज रफ्तार वाहन नहीं दौड़ पाएंगे. ट्रैफिक पुलिस ने आठ प्रमुख लोकेशनों पर ऑटोमैटिक चालान काटने वाले स्मार्ट कैमरे लगाए हैं, जो 80 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड पकड़ते ही चालान जनरेट कर देंगे.

By Anshuman Parashar | June 3, 2025 5:30 PM

Patna Traffic: पटना में सड़क हादसों को रोकने और यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस ने एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है. राजधानी के आठ प्रमुख चौराहों और सड़कों पर अब अत्याधुनिक स्पीड मॉनिटरिंग कैमरे लगाए गए हैं, जो 80 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक रफ्तार पकड़ने वाले वाहन चालकों पर तुरंत चालान जारी करेंगे.

इन स्थानों पर लगे हाई-टेक स्पीड मॉनिटरिंग कैमरे

यह हाई-टेक कैमरे शिवपुरी, मरीन ड्राइव (सभ्यता द्वार के पास), एलसीटी घाट, न्यू बाइपास, अटल पथ, लालजी टोला/लालू नगर, दीघा गोलंबर और एम्स गोलंबर के पास लगाए गए हैं. ये कैमरे चौबीसों घंटे सक्रिय रहेंगे और वाहन की गति के साथ उसकी नंबर प्लेट की भी तस्वीर खींचेंगे.

यातायात विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह प्रणाली पूरी तरह ऑटोमेटिक है, जिससे नियम तोड़ने वालों को तुरंत चालान भेजा जाएगा. चालान संबंधित वाहन मालिक के पते पर डाक के माध्यम से या ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध होगा.

पटना पुलिस ने विशेष रूप से युवा बाइकर्स द्वारा की जा रही तेज और रैश ड्राइविंग पर नियंत्रण के लिए यह कदम उठाया है. उनका कहना है कि अब किसी भी वाहन चालक को गति सीमा का उल्लंघन करने पर बचाया नहीं जाएगा.

नियमों का पालन करने की अपील

यातायात पुलिस ने सभी से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहें. इस नए उपाय से उम्मीद है कि पटना की सड़कों पर दुर्घटनाओं में कमी आएगी और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी.

Also Read: बंद कमरे में बर्थडे के नाम पर छलकाया जा रहा था जाम, पिस्टल लहराते 15 युवक रंगे हाथ गिरफ्तार

इस पहल के जरिए पटना में सड़क सुरक्षा व्यवस्था को एक नया आयाम मिलेगा और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्त नजर रखी जाएगी. जनता से भी उम्मीद की जा रही है कि वे यातायात नियमों का सम्मान करेंगे और सुरक्षित ड्राइविंग का पालन करेंगे.