Patna Riverfront: JP गंगा पथ पर तितली पार्क की सौगात! मरीन ड्राइव की सुंदरता में लगेंगे चार चांद, अब सैर का मजा होगा दोगुना
Patna Riverfront: पटना में गंगा किनारे हो रहे बड़े बदलावों में एक और कदम बढ़ाया गया है. अब कलेक्ट्रेट से सभ्यता द्वार तक रिवरफ्रंट को सीधे जोड़ दिया जाएगा. इसके लिए बुडको ने विस्तृत योजना तैयार कर ली है और दिसंबर से निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. चयनित एजेंसी को जिम्मेदारी सौंप दी गई है और फील्ड स्तर पर तैयारी भी शुरू हो चुकी है.
Patna Riverfront: पटना की शहरी खूबसूरती अब एक नया मोड़ लेने वाली है. सदियों पुरानी गंगा की धारा के किनारे शहर को नया रूप देने की तैयारी तेज हो गई है. कलेक्ट्रेट से सभ्यता द्वार को जोड़ने वाला नया रिवरफ्रंट, जेपी गंगा पथ के पास तितली पार्क और समग्र उद्यान का 15 किमी लंबा हरियाली कॉरिडोर, ये सब मिलकर पटना को एक मॉडर्न रिवरसिटी की शक्ल देने वाले हैं. बुडको दिसंबर से बड़े स्तर पर काम शुरू करने जा रहा है, जो शहर के पर्यटन और लाइफस्टाइल दोनों को नई पहचान देगा.
सभ्यता द्वार के सामने सुरक्षित होगी गंगा चैनल की जमीन
रिवरफ्रंट विस्तार के साथ सभ्यता द्वार के आसपास की पूरी गंगा चैनल जमीन को सुरक्षित किया जाएगा. अधिकारी मानते हैं कि इससे भविष्य में किसी भी निर्माण, बाढ़ या नदी के कटाव से इस क्षेत्र को नुकसान नहीं होगा. नए रिवरफ्रंट से सभ्यता द्वार का दृश्य और भी सौंदर्यपूर्ण दिखाई देगा.
जेपी गंगा पथ के पास बनेगा खूबसूरत ‘तितली पार्क’
इस योजना का सबसे आकर्षक हिस्सा है,तितली पार्क. जो जेपी गंगा पथ से सटे हिस्से में बनाया जाएगा. पार्क तैयार होने के बाद यह सभ्यता द्वार का सबसे खूबसूरत हिस्सा बन सकता है. यहां रंग-बिरंगी तितलियों, फूलों और हरे-भरे पौधों के बीच घूमने का अनुभव पर्यटकों और स्थानीय लोगों को खास लगेगा.
इसके साथ ही यह पार्क गंगा पथ के रिवरसाइड व्यू को और भी खूबसूरत बनाएगा.
15 किलोमीटर लंबा समग्र उद्यान-पटना का नया हरित कॉरिडोर
पटना का दूसरा बड़ा और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है समग्र उद्यान, जो दीघा से लेकर सभ्यता द्वार तक 15 किलोमीटर लंबी हरियाली की पट्टी के रूप में तैयार हो रहा है. जेपी गंगा पथ और अशोक राजपथ के बीच बन रहे इस उद्यान में जॉगिंग ट्रैक, बच्चों के खेलने के लिए मैदान और सैकड़ों प्रजातियों के रंग-बिरंगे पौधों की व्यवस्था की जा रही है.
इस उद्यान को 53.5 मीटर की ऊंचाई पर बनाया जा रहा है ताकि बाढ़ या जलभराव का कोई असर न पड़े. पूरे निर्माण पर लगभग 387.40 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.
पटना हाट भी जुड़ेगा रिवरफ्रंट से, बढ़ेगा पर्यटन आकर्षण
एकता भवन के पास पर्यटन विभाग द्वारा बनाया जा रहा पटना हाट भी इसी विस्तारित रिवरफ्रंट से जोड़ा जाएगा. इससे स्थानीय कलाकारों, हस्तशिल्पकारों और लोककला को बड़ा मंच मिलेगा. पर्यटक यहां खरीदारी, घूमने और स्थानीय संस्कृति के अनुभव को एक ही जगह महसूस कर पाएंगे.
पटना बनेगा मॉडर्न रिवरसिटी—पर्यटन और जीवनशैली दोनों बदलेंगे
गंगा किनारे पटना का यह पूरा मॉडर्न कॉरिडोर आने वाले वर्षों में शहर का नया प्रतीक बन सकता है. रिवरफ्रंट, सभ्यता द्वार, तितली पार्क और समग्र उद्यान, चारों मिलकर पटना को एक साफ-सुथरे, हरे-भरे और आधुनिक रिवरसिटी के रूप में स्थापित करेंगे.
टहलने वाले लोगों से लेकर फोटोग्राफी के शौकीन युवाओं तक, यह पूरा क्षेत्र पटना का नया पसंदीदा स्पॉट बनने जा रहा है.
