पटना-पूर्णिया फोरलेन एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण शुरू, 3 घंटे में पूरा होगा सफर, इन जिलों के लिए बनेगा वरदान

Patna-Purnia Expressway: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू होने वाला है. महज तीन घंटे के अंदर अब पटना से पूर्णिया के बीच की यात्रा हो सकेगी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 20, 2025 6:14 AM

Patna Purnia Expressway: बिहार में पटना-पूर्णिया फोरलेन एक्सप्रेस-वे बनने की तैयारी शुरू हो चुकी है. राज्य का यह पहला ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे होगा जिसके लिए भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इस परियोजना के अंतर्गत छह जिलों के 29 प्रखंडो के 250 से अधिक गांवो में कुल 3381.2 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जायेगी. इस पर करीब नौ हजार 467 करोड़ 40 लाख रुपये का खर्च आने का अनुमान है. इस एक्सप्रेस-वे से 11 एनएच और 10 एचएस जुड़ेंगे. पटना से पूर्णिया का सफर तीन घंटे के अंदर पूरा हो सकेगा.

वैशाली के मीरनगर से शुरू होकर पूर्णिया के चंद भट्ठी तक बनेगी सड़क

पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन का अधिग्रहण करने में इतनी बड़ी राशि का वितरण संबंधित किसानों के बीच होने से उनके जीवन में समृद्धि के राह खुलेंगे. इसकी लंबाई 281.95 किलोमीटर होगी और यह वैशाली के मीरनगर से शुरू होकर समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा और मधेपुरा जिलों से गुजरते हुए पूर्णिया के चंद भट्ठी तक पहुंचेगा.

ALSO READ: Nitish Cabinet : नीतीश कैबिनेट में 38 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, वाणिज्यकर विभाग में 460 पदों पर होगी भर्ती 

बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए भी वरदान बनेगा

बिहार के दरभंगा, सहरसा, समस्तीपुर, मधेपुरा जिले बाढ़ से प्रभावित है. इन जिलों के 15 प्रखंडो को बाढ की तबाही से काफी हद तक राहत मिलेगी. इस एक्सप्रेसवे के बनने से इन प्रखंडो के गांवो के हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. यह एक्सप्रेसवे गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, कमला, दुधौली, दुधौलीधार, कोसी, जिरवा, कोसीधार जैसे प्रमुख नदियों से भी गुजरेगा. इन प्रमुख नदियों पर पुल का निर्माण भी किया जायेगा. इससे इन इलाकों में बाढ़ से काफी हद तक बचाव मे सहूलियत मिलेगी. साथ ही हर मौसम में इस इलाके के लोगों को इस एक्सप्रेस-वे की मदद से सड़क मार्ग से संपर्कता मिलती रहेगी.

11 NH और 10 SH से जुड़ेगी सड़क

पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे से राज्य के 11 राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) और 10 राज्य राजमार्ग (एसएच) भी जुडेंगे. इससे आवागमन सुगम होगा. इस एक्सप्रेस-वे को 120 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से वाहन चलाने के हिसाब से डिजाइन किया गया है, ताकि कम समय मे अधिक दूरी तय की जा सके. छह लेन वाले इस एक्सप्रेसवे की अनुमानित लागत 18 हजार 42 करोड 14 लाख रुपये है.

पटना से पूर्णिया का सफर महज 3 घंटे के अंदर

इस परियोजना के पूरा होने के बाद पटना से पूर्णिया तक यात्रा का समय घटकर सिर्फ तीन घंटे रह जाएगा. जबकि, वर्तमान में इस दूरी को तय करने मे सात से आठ घंटे लगते हैं. इसके अलावा समस्तीपुर, सहरसा और मधेपुरा को इस एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए अलग से संपर्क मार्ग का निर्माण किया जायेगा. इससे इन जिलों की कनेक्टिविटी भी अधिक बेहतर होगी. पटना- पूर्णिया एक्सप्रेसवे के निर्माण में पर्यावरण के संतुलन का भी ध्यान रखा गया है.