Patna News : नवादा में गिरफ्तार पांचों बदमाशों काे पटना पुलिस लेगी रिमांड पर

नवादा के शाहपुर थाने के पार्वती नगर में गिरफ्तार पटना के पांचों बदमाशाें काे पटना पुलिस अब रिमांड पर लेगी. इनमें 50 हजार रुपये का इनामी भीम महताे उर्फ गुड्डू उर्फ संजीव कुमार भी शामिल है.

By SANJAY KUMAR SING | April 14, 2025 1:29 AM

संवाददाता, पटना : नवादा के शाहपुर थाने के पार्वती नगर में गिरफ्तार पटना के 50 हजार रुपये के इनामी समेत पांचों बदमाशाें काे पटना पुलिस अब रिमांड पर लेगी. नवादा पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी भीम महताे उर्फ गुड्डू उर्फ संजीव कुमार के अलावा ज्ञानराज, सत्यम शेखर झा, साेनू कुमार और शैलैश सिंह काे गिरफ्तार किया है. नवादा एसपी ने बताया कि गिरफ्तार पांचाें बदमाश कार से आये थे. सभी के पास हथियार थे. पार्वतीनगर में सभी डकैती की याेजना बना रहे थे. इसी दाैरान शाहपुर थाने की पुलिस ने घेराबंदी काे पांचाें काे गिरफ्तार कर लिया. नवादा एसपी ने बताया कि 27 जनवरी काे मवेशी काराेबारी काे गाेली मार कर उनसे 19 लाख रुपये लूट लिये गये थे. इस केस में भीम, ज्ञानराज और साेनू कुमार फरार चल रहे थे. भीम पर बाढ़, एनटीपीसी और हिसुआ थाने में सात, जबकि शैलेश पर राजीवनगर थाने में तीन केस दर्ज हैं. ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि भीम महताे बाढ़ और एनटीपीसी थाने के तीन केस में वांटेड है. पटना पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. नवादा जिले में गिरफ्तार इन लाेगाें के पास से पांच राइफल, एक पिस्टल, 55 कारतूस, छह मैग्जीन, नौ माेबाइल फोन, एक एटीएम, एक पैन कार्ड, एक कार और 10,665 रुपये बरामद किये थे. नवादा एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि जाे कार जब्त की गयी है, वह शैलेश सिंह के करीबी की है. पुलिस उस कार मालिक काे भी गिरफ्तार करेगी. भीम पंडारक, ज्ञानराज घाेसवरी, सत्यम बाढ़, साेनू भदाैर और शैलेश राजीवनगर में रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है