पटना में भारी संख्या में हथियार-कारतूस मिले, गोली और पिस्टल बनाकर तस्करी करने वाला गिरोह धराया
Patna News: पटना में भारी संख्या में हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने हथियार बनाकर तस्करी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
पटना के गर्दनीबाग और फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस ने पिस्टल, गोली व कट्टा बनाकर उसकी तस्करी करने वाले गिरोह के चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों के पास से भारी संख्या हथियार, कारतूस और हथियार बनाने वाले सामान बरामद किये गये है. रविवार को एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरे मामले की जानकारी दी.
भारी तादाद में हथियार बरामद
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के शिवपुरी निवासी मनीष भूषण, फुलवारीशरीफ के जानीपुर निवासी रवि कुमार, जय प्रकाश और अनिसाबाद निवासी मंटू राम शामिल है. अपराधियों के पास से दो नाली बंदूक, तीन देसी पिस्टल, दो देसी कट्टा, एक स्टील जैसा पिस्टल, चार खाली मैगजीन, 35 खाली खोखा, दो मिस फायर गोली, 27 जिंदा कारतूस, रेती, पिलास, हथौड़ी व अन्य औजार बरामद किये गये है. इसके अलावा 2400 रुपये नकद भी मिले है.
जयप्रकाश है गिरोह का सरगना, हथियार की करता है तस्करी
गिरफ्तार आरोपितों में जय प्रकाश इस गिरोह का सरगना है जो अवैध हथियार और गोली बनाकर उसकी तस्करी करता है. अबतक कई लोगों को अवैध हथियारों की तस्करी कर चुका है. इसकी जांच की जा रही है. ये गिरोह पूर्व में कुम्हरार के पास चल रहे मिनी गन फैक्टरी के ही सदस्य है. गन फैक्टरी के सरगना कक्कू के साथ मिलकर हथियार बनाने व उसकी तस्करी का काम कर रहे थे.
दिनांक 16.08.2025 की रात्रि में #गर्दनीबाग थानांतर्गत एक व्यक्ति द्वारा हथियार के बल पर डराने-धमकाने की सूचना #ERV-2 को प्राप्त हुई।
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) August 17, 2025
सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा त्वरित घटनास्थल पर शिवपुरी स्थित एक अपार्टमेंट में पहुंचकर सत्यापन किया गया।
प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ कि… pic.twitter.com/mf8JxhOY8I
हथियार दिखाकर गाली-गलौज करने की मिली थी सूचना
एसएसपी ने बताया कि गर्दनीबाग थाना की पुलिस गुप्त सूचना मिली थी कि गर्दनीबाग स्थित एक अपार्टमेंट में एक व्यक्ति हथियार दिखाकर गाली-गलौज कर रहा है. सूचना पर पुलिस पहुंची तो पाया कि मनीष भूषण नाम का शख्स अपने फ्लैट में सो रहा है. कमरे का दरवाजा खुलवाने मनीष भूषण बाहर निकला. कमरे की तलाशी ली गयी तो 01 दो नाली बंदूक, 01 देशी पिस्टल, 02 मैगजीन, 21 जिंदा कारतूस, 02 फायर किया हुआ कारतूस 02 खोखा बरामद किया गया. बरामद दो नाली के संबंध में जांच की गयी तो पता चला कि इसका लाइसेंस खत्म हो चुका है. इसके अलावा अन्य बरामद हथियार व कारतूस अवैध है. इसके बाद मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया.
ऐसे मिला पुलिस को गिरोह का नेटवर्क
गिरफ्तार आरोपित मनीष भूषण ने बताया कि फुलवारी के रवि से दो माह पहले हथियार और कारतूस खरीदा था. टीम ने फुलवारीशरीफ थाना की पुलिस के साथ छापेमारी कर रवि और उसके साथ जय प्रकाश को पेठिया बाजार से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे, जिस दौरान वह बाइक से गिरह गया. इस हादसे में जयप्रकाश को चोट आ गयी. पुलिस ने घायल अपराधी को फुलवारीशरीफ पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया.
नेटवर्क के बारे में अपराधियों ने उगले राज
गिरफ्तार अभियुक्त रवि कुमार और जय प्रकाश की निशानदेही पर चौथे शातिर मंटू के घर पर छापेमारी की गयी, जहां से पुलिस को एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन बरामद किया गया. इसके बाद तीनों को अलग-अलग बैठाकर पूछा गया तो पता चला कि जयप्रकाश जो इस गिरोह का मुख्य सरगना है उसके पास भी भारी संख्या में अवैध हथियार है. इसके बाद टीम ने जयप्रकाश के किराये के कमरे में छापेमारी की जहां से दो देसी कट्टा, एक पिस्टल, तीन मैगजीन, 29 खाली खोखा, दो मिस फायर गोली, पांच जिंदा कारतूस और रेती, पिलास, हथौड़ी समेत अन्य औजार बरामद किये गये. इसके अलावा 2400 रुपये नकद भी बरामद किया गया.
