Patna PMCH: PMCH की इमरजेंसी यूनिट की छत पर उतरेगी एयर एंबुलेंस, CM नीतीश ने दिए निर्माण में तेजी लाने के निर्देश
Patna PMCH: पटना का PMCH अब सिर्फ इलाज का केंद्र नहीं, बल्कि हाईटेक मेडिकल सुविधाओं का नया लैंडमार्क बनने जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को इमरजेंसी यूनिट का निरीक्षण कर कहा -काम तेजी से करें, सुरक्षा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए.
Patna PMCH: PMCH के पुनर्विकास कार्य ने अब निर्णायक मोड़ ले लिया है. नई इमरजेंसी यूनिट की छत पर एयर एंबुलेंस उतारने की तैयारी लगभग अंतिम चरण में है. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान निर्माण की गुणवत्ता, मेडिकल सुविधाओं और सुरक्षा मानकों की विस्तृत समीक्षा की. साथ ही एयर एंबुलेंस लैंडिंग एरिया की दीवार ऊंची करने का निर्देश दिया, ताकि एयर ऑपरेशन पूरी तरह सुरक्षित रह सके.
इमरजेंसी बिल्डिंग की छत पर बनेगा हेलीपैड, मिले निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इमरजेंसी यूनिट की सबसे ऊपरी मंजिल पर एयर एंबुलेंस की सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित की जाए. इसके लिए उन्होंने चहारदीवारी को और ऊंचा बनाने का आदेश दिया. उन्होंने इंजीनियरों और अधिकारियों को साफ निर्देश दिया. निर्धारित समयसीमा में काम पूरा करें. गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होना चाहिए.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी में उपलब्ध होने वाली सुविधाओं जैसे मॉड्यूलर ओटी, आईसीयू, परामर्श कक्ष, ऑक्सीजन लाइन और प्रसूति सेवाओं की भी समीक्षा की.
2021 से चल रहा पुनर्विकास, कई चरण पूरे
पीएमसीएच पुनर्विकास परियोजना फरवरी 2021 में शुरू हुई थी और इसके कई महत्वपूर्ण चरण पूरे हो चुके हैं. फरवरी 2024 में कंबाइंड अल्ट्रासाउंड एंड बायोकेमिकल स्क्रीनिंग, एमएलसीपी, नर्सेज एवं गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया जा चुका है. इसके अलावा, राज्य रक्त अधिकोष का संचालन भी शुरू हो गया है. मई 2024 से टावर-1 और टावर-2 के बेसमेंट में 120 वाहनों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है.
निचली मंजिलों पर हाई-टेक जांच सुविधाएं
पीएमसीएच की नई इमारत में आधुनिक जांच और उपचार सेवाओं की उपलब्धता बढ़ाई गई है. प्रथम तल पर सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे की सुविधाएं चल रही हैं. इसी तल पर ईएनटी ओपीडी भी संचालित है. द्वितीय और चतुर्थ तल पर औषधि और त्वचा रोग (चर्म) विभाग की आईपीडी सेवाएं शुरू हो गई हैं. तृतीय तल पर पीएसएम, कार्डियोलॉजी, दंत चिकित्सा, स्त्री एवं प्रसूति, शिशु रोग, जेरियाट्रिक्स और पीएमआर विभाग की ओपीडी चल रही है.
5th से 10th फ्लोर तक तैयार हो रहीं उन्नत यूनिटें
पांचवें तल पर स्त्री एवं प्रसूति रोग की आईपीडी, लेबर ओटी, लेबर रूम और एनआईसीयू शुरू होने की तैयारी में हैं. छठा तल पूरी तरह आईसीयू और 22 मॉड्यूलर ओटी के लिए विकसित किया जा रहा है. सातवें तल पर प्रसूति विभाग और शिशु रोग विभाग का फैकल्टी रूम बनाया गया है, जबकि आठवीं मंजिल पर अधीक्षक कार्यालय संचालित हो रहा है. नौवें तल पर मरीजों के लिए डीलक्स और सुइट रूम तैयार किए गए हैं. दसवीं मंजिल पर एयर एंबुलेंस के लिए हेलीपैड का निर्माण अंतिम चरण में है.
निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, अधिकारी दीपक कुमार, लोकेश कुमार सिंह, कुमार रवि, डॉ. चंद्रशेखर सिंह, हिमांशु शर्मा और डॉ. नीलेश रामचंद्र देवड़े सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
