Patna News: दानापुर में जलजमाव से त्रस्त लोगों ने किया सड़क जाम, मंत्री के काफिले को भी घेरा
Patna News: पटना के दानापुर में जलजमाव की समस्या झेल रहे लोगों का गुस्सा फूटा और 15 अगस्त को सड़क पर प्रदर्शन करने उतरे. इस दौरान मंत्री का काफिला भी जाम में फंस गया.
Patna News: पटना के दानापुर में जल जमाव की समस्या से परेशान लेखा नगर के स्थानीय लोगों का गुस्सा स्वतंत्रता दिवस के दिन ही फूट पड़ा. नाराज लोगों ने शुक्रवार को सुबह से दोपहर तक सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. महीनों से जलजमाव की समस्या से परेशान स्थानीय लोगों ने दानापुर-खगौल रोड को घंटों तक जाम कर दिया. जाम में पंचायती राज मंत्री का काफिला भी फंस गया.
जलजमाव से त्रस्त लोगों ने किया सड़क जाम
जल जमाव की समस्या से त्रस्त होकर सड़क जाम करके प्रदर्शन कर रहे लोगों ने राज्य सरकार व नगर परिषद के मुख्य पार्षद और ईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जलजमाव के कारण सैकड़ों स्कूली बच्चे स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके.
गुस्साए लोगों ने रोक दिया मंत्री का काफिला
स्थानीय लोगों का आरोप है कि रोड से ऊंचा नाला बना देने के कारण पानी निकलने का रास्ता बंद हो गया है, जिससे पूरे इलाके में गंदा पानी भरा रहता है. आक्रोशित भीड़ ने रास्ते से गुजर रहे पंचायती राज मंत्री के काफिले को करीब आधा घंटा जाम में रोक कर घेराव किया और समस्या के समाधान करने की मांग की.
ALSO READ: Exclusive Interview: तेजस्वी यादव ने खोले कई राज, क्रिकेटर से डिप्टी सीएम बनने तक की बतायी कहानी
सड़क जाम कर रहे लोगों की मांग
सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि लेखा नगर में हर साल बारिश में जल जमाव की विकराल समस्या बन जाती है. जल निकासी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है और नप के मुख्य पार्षद समेत अधिकारी भी जायजा लेने तक नहीं आए हैं. वहीं जाम की सूचना पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रवि भूषण उर्फ बेला यादव पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को समझने का प्रयास किया. सड़क जाम कर रहे लोग जल निकासी का पुख्ता इंतजाम करने की मांग कर रहे थे.
करीब दो घंटे बाद टूटा जाम
जाम की सूचना मिलने पर करीब दो घंटे बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया. इस दौरान विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अनामिका सिंह पटेल भी मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं. नप ईओ पंकज कुमार ने बताया कि जल निकासी के लिए पंपिग सेट मोटर पंप लगाकर युद्ध स्तर पर जल निकासी किया जा रहा है.
(दानापुर से संजय कुमार की रिपोर्ट)
