दो ब्वॉयफ्रेंड के साथ लूटपाट करने निकली पटना की शादीशुदा लुटेरी, स्कूटी पर तीनों निकले और कर दिया बड़ा कांड

Patna News: पटना में एक लूटकांड का खुलासा हुआ जिसमें एक महिला और उसके दो ब्वॉयफ्रेंड का हाथ मिला. महिला के ऊपर कर्ज का बोझ बढ़ा तो उसने ये साजिश रची.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 12, 2025 6:45 AM

Bihar News: पटना में एक लूटकांड का जब पुलिस ने हैरान करने वाला खुलासा किया है. गर्दनीबाग थाना के अनिसाबाद में एक दवा दुकान में बीते दिनों लूटपाट की गयी थी. इस लूटपाट को कराने में मास्टरमाइंड की भूमिका एक महिला ने निभाई थी और इसमें उसने अपने दो ब्वॉयफ्रेंड को भी साथ लिया था. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया स्कूटी और हथियार वगैरह बरामद किया है.

दवा दुकान में की थी लूट, दो ब्वॉयफ्रेंड के साथ महिला थी शामिल

गर्दनीबाग थाने के अनिसाबाद के खोजा इमली स्थित दवा दुकान में सात मार्च की रात करीब 10:30 बजे लूटपाट हुई थी. बदमाशों ने सात हजार रुपए नकद और एक मोबाइल फोन लूट लिया था. इस मामले का पटना पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया. इस घटना को एक शादीशुदा महिला ने अपने दो ब्वॉयफ्रेंड के साथ अंजाम दिया था. पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना मे प्रयुक्त महिला की स्कूटी, हथियार, मोबाइल फोन व कारतूस भी बरामद किये हैं.

पांच साल की बच्ची की है मां

पकड़ी गयी महिला का नाम आशना राज है. जो अपने पति व पांच साल की बेटी के साथ फुलवारीशरीफ के सब्जपुरा मे रहती है और यहीं एक साइबर कैफे मे कंप्यूटर ऑपरेटर है. इस मामले मे गिरफ्तार दो अन्य अपराधी रोहित और निखिल है. रोहित रामकृष्णा नगर में और निखिल मीठापुर में रहता है.

कर्ज बढ़ा तो लूट का बनाया इरादा

गिरफ्तार की गयी महिला आशना राज ने बताया कि उसने काफी कर्ज ले लिया था. इसलिए दोस्तों के साथ मिलकर उसने इस घटना को अंजाम दिया. सात मार्च को महिला आशना खुद दोनों को स्कूटी पर बैठाकर दुकान के पास लायी थी. दुकान से करीब 250 मीटर दूर स्कूटी को लगा दिया था.