Patna News: पटना में अब हो सकेगा हॉकी का नेशनल-इंटरनेशनल मैच, सितंबर तक मिलेगी एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड की सौगात

Patna News: इंटरनेशनल स्तर का एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड सितंबर के अंत तक बनकर तैयार होने की संभावना है. यह ग्राउंड पटना के राजेन्द्र नगर स्थित फिजिकल एजुकेशन कॉलेज परिसर में बन रहा है. बिहार के ज्यादातर खिलाड़ी को हॉकी के प्रैक्टिस करने के लिए बिहार के बाहर जाना पड़ता है. हॉकी के स्टेडियम तैयार होने से खिलाड़ी बेहतर प्रैक्टिस और ट्रेनिंग कर पायेंगे. इसका शिलान्यास 2011 के तत्कालीन मंत्री सुखदा पांडे शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर किये थे.

By Radheshyam Kushwaha | July 8, 2025 5:26 PM

Patna News:- पटना का पहला और बिहार का तीसरा इंटरनेशनल स्तर का एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड सितंबर के अंत तक बनकर तैयार होने की संभावना है. यह ग्राउंड पटना के राजेन्द्र नगर स्थित फिजिकल एजुकेशन कॉलेज परिसर में तैयार किया जा रहा है. इस ग्राउंड के बनने से बिहार के खिलाड़ी को प्रैक्टिस करने के लिए बिहार के बाहर नहीं जाना पडे़गा. अब पटना के खिलाड़ी पटना में ही रहकर नेशनल-इंटरनेशनल टीम में चयनित होकर बिहार का नाम रौशन करेंगे. पटना में हॉकी ग्राउंड के अलावा हॉकी की एकेडमी और ट्रेनिंग सेंटर भी होगा और इसके साथ वार्म-अप ग्राउंड भी होगा.

ये होगीं विशेषताएं

बिहार के ज्यादातर खिलाड़ी को हॉकी के प्रैक्टिस करने के लिए बिहार के बाहर जाना पड़ता है. हॉकी के स्टेडियम तैयार होने से खिलाड़ी बेहतर प्रैक्टिस और ट्रेनिंग कर पायेंगे. जिससे वे राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर पायेंगे. खिलाड़ियों को रात में खेलने के लिए ग्राउंड पर फ्लड लाइट लगायी जाएंगी. वहीं खिलाड़ियों के बेहतर ट्रेनिंग और प्रैक्टिस करने के लिए कोच बहाल किए जाएंगे. हॉकी ग्राउंड के बगल में 200 मीटर का फुटबॉल स्टेडियम भी होगा.

हॉकी स्टेडियम का कब हुआ शिलान्यास

इस खेल स्टेडियम का आधारशिला 2011 में रखा गया . 2011 के तत्कालीन मंत्री सुखदा पांडे ने शिक्षक दिवस के अवसर पर फिजिकल कॉलेज के पीछे हॉकी के एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड के निर्माण का शिलान्यास किया था. जिसे 2013 तक बनकर तैयार होना था. लेकिन 14 वर्ष बाद भी पुरी तरह से तैयार नहीं हो पाया. बिहार में राष्ट्रीय मैच खेल चुके कई नेशनल खिलाड़ियों ने हॉकी से संन्यास ले लिया है. पटना में एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम का निर्माण कार्य को लेकर 30 अगस्त 2023 को कला, संस्किृति एवं युवा विभाग ने पत्र जारी कर इसका निर्माण कार्य बिहार शहरी आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (BUIDCO) के द्वारा कराने की जानकारी दी थी.

बिहार में कहां है हॉकी एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड

बिहार का पहला हॉकी एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड का निर्माण राजगीर खेल परिसर में किया गया. वहां दूसरा हॉकी ग्राउंड का निर्माण भी अंतिम चरण में है. राजगीर में 11 से 20 नवंबर तक महिला एशियाई चैंपियन ट्रॉफी का सफल आयोजन भी करवाई गई. इस वर्ष पुरुष हॉकी के एशिया कप का भी आयोजन हो सकता है. जिसमे पाकिस्तानी टीम की भी शामिल होने की संभावना है. – रंजन कुमार की रिपोर्ट

Also Read: Bihar Politics: ईवीएम पर होती है उंगली अकेली पर फैसला ‘पारिवारिक पंचायत’ की, बिहार में चलता है फैमिली कंसेंसस