Patna News: पटना के इस इलाके में ऑटो बंद होने से गांधी मैदान की तरफ भयंकर जाम, कई थानों की पहुंची पुलिस

Patna News: पटना के पूर्वी इलाके की तरफ ऑटो बंद होने के कारण गांधी मैदान के पास गाड़ियों का दबाव बढ़ गया है. गुरुवार को तो स्थिति ऐसी हो गई कि ट्रैफिक पुलिस के साथ अन्य थानों की पुलिस को जाम हटाने के लिये कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

By Preeti Dayal | December 12, 2025 9:31 AM

Patna News: पटना में बेली रोड, गांधी मैदान और बारी पथ के पास भीषण जाम की स्थिति बनती जा रही है. गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइन देखी जा रही. दरअसल, पूर्वी इलाके में ऑटो बंद होने के कारण लोग पूर्वी इलाके में जाने के लिए गांधी मैदान की ओर रवाना हो रहे हैं. अचानक से गाड़ियों और उस इलाके में ऑटो का दबाव बढ़ गया, जिसके कारण भीषण जाम की समस्या झेलनी पड़ रही.

कई थानों की पहुंची पुलिस

जानकारी के मुताबिक, जाम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस के साथ गांधी मैदान और पीरबहोर थाने की पुलिस को भी जाम हटाने के लिये लगना पड़ा. जाम के कारण गांधी मैदान, खेतान मार्केट, लंगरटोली, मछुआ टोली, खजांची रोड समेत अन्य इलाकों में गाड़ियों की लंबी लाइन लग जा रही.

चिरैयाटांड़ पुल पर सरकती रही गाड़ियां

दरअसल, चौधरी पेट्रोल पंप के पास शाम में गाड़ियों का दबाव अधिक होने के कारण चिरैयाटांड़ पुल पर जाम लग रहा है. गुरुवार को भी चिरैयाटांड़ पुल पर गाड़ियां सरकती हुई नजर आई. गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी थी. एग्जीबिशन रोड फ्लाइओवर से चिरैयाटांड़ चौधरी पेट्रोल पंप होते हुए कंकड़बाग मेन रोड पर निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लेकिन कंकड़बाग मेन रोड से करबिगहिया और स्टेशन की ओर जाने वाले रास्ते क्लियर थे.

कंकड़बाग में यहां बनाया गया यू-टर्न

इसके साथ ही कंकड़बाग मेन रोड पर सरदार बैट्री दुकान के पास यूटर्न बना दिया गया है. इसके पहले कंकड़बाग मेन रोड पर डॉ. आरएन सिंह मोड़ से ही मुड़ने की व्यवस्था थी. स्टेशन या एग्जीबिशन रोड से आने वाले जिन लोगों को कंकड़बाग पीसी कॉलोनी और उससे सटे इलाकों में जाना पड़ता था, वे कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ से घूम कर जाते थे या फिर डॉ. आरएन सिंह मोड़ का उपयोग करते थे. इस कारण कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ पर जाम की स्थिति हो जाती थी. लेकिन जब जिन्हें पीसी कॉलोनी की ओर जाना है, वे सरदार बैट्री के पास बने यूटर्न से मुड़ कर दूसरे लेन से होकर जा सकते हैं.

Also Read: Bihar Panchayat Chunav: बिहार में इस बार नई टेक्नोलॉजी के साथ होगा पंचायत चुनाव, मल्टी-पोस्ट ईवीएम से ऐसे डाले जायेंगे वोट