Patna News: पटना में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, सैदपुर नाले में गिरकर युवक की मौत

Patna News: फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस उसकी शिनाख्त में जुटी हुई है. युवक की पहचान होते ही परिजनों को सूचना दी जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

By Ashish Jha | June 11, 2025 9:41 AM

Patna News: पटना. राजधानी पटना में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया. पटना के सैदपुर नाले में गिरकर एक युवक की मौत हो गई है. पटना के सरगम कम्युनिटी हॉल, प्रोफेसर कॉलोनी, शाहगंज नहर रोड के पास यह हादसा हुआ है. युवक यहां एक खुले नाले के पास से गुजर रहा था. इसी दौरान वह नाले में गिर पड़ा. नाले में गिरने की वजह से युवक की मौत हो गई है. स्थानीय लोगों ने जब नाले में युवक का शव देखा तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल युवक की पहचान करने में जुटी हुई है.

संतुलन बिगड़ने से नाले में गिरा युवक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक नाले के पास से गुजर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे गहरे नाले में गिर पड़ा. आसपास मौजूद लोगों ने जब युवक को नाले में गिरते देखा, तो उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. कुछ ही देर में युवक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, ताकि घटना के और स्पष्ट कारणों का पता चल सके. युवक की पहचान होते ही परिजनों को सूचना दी जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

लोगों में प्रशासन को लेकर गुस्सा

लोगों का कहना है कि इस घटना ने नगर निगम और प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह नाला काफी समय से खुला हुआ है और इस रास्ते से रोज़ाना सैकड़ों लोग गुजरते हैं. बारिश या कम रोशनी में यह नाला और भी खतरनाक हो जाता है. लोगों ने पहले भी इसकी शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया और जल्द से जल्द नाले को ढंकने की मांग की. लोगों का कहना है कि अगर समय रहते सुरक्षा के उपाय किए गए होते, तो इस युवक की जान बच सकती थी.

Also Read: बिहार में बिजली खपत का बना नया रिकॉर्ड, भीषण गर्मी में पहुंची 8303 मेगावाट तक डिमांड