Patna: फोर्ड हॉस्पिटल में खुला नया ब्लड बैंक, इलाज होगा अब और बेहतर
Patna: पटना के फोर्ड हॉस्पिटल में गुरुवार को जीवन रेखा ब्लड बैंक की दूसरी शाखा का उद्घाटन हुआ. डायरेक्टर डॉ. संतोष कुमार, डॉ. बी. बी. भारती और संस्थापक राजीव कुमार पांडेय ने इसका शुभारंभ किया. यह ब्लड बैंक प्लेटलेट्स, प्लाज्मा और आरबीसी की आपूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
Patna: पटना स्थित फोर्ड हॉस्पिटल में गुरुवार को जीवन रेखा ब्लड बैंक का उद्धाटन किया गया. हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. संतोष कुमार, डॉ. बी. बी भारती, और ब्लड बैंक के संस्थापक राजीव कुमार पांडेय ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया. मौके पर राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि इस क्षेत्र में 20 वर्षों का अनुभव रहा है.
फोर्ड हॉस्पिटल में खोली गई दूसरी शाखा
जीवन रेखा ब्लड बैंक की यह दूसरी शाखा है, जो फोर्ड हॉस्पिटल में खोली गई है. इससे पहले गेट वेल हॉस्पिटल में 2014 में इसकी पहली शाखा खोली गई थी. उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य पटना शहर के अंदर जितने भी प्लेटलेट्स, प्लाज्मा, आरबीसी से पीड़ित लोग हैं, उन्हें ब्लड उपलब्ध करवाना.
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. बी. बी. भारती ने बताया कि जीवन रेखा ब्लड बैंक हॉस्पिटल के गुणवत्तापरक इलाज में एक नया अध्याय है, जिससे मरीजों को यहां इलाज की बेहतर सुविधा मिल पाएगी. इससे उन्हें बाहर जाने की कहीं जरूरत नहीं पड़ेगी. इस अवसर पर हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर, चिकित्साकर्मी और स्टाफ मौजूद रहे.
