Patna New: पटना में एक हफ्ते में दूसरी बार बरामद हथियारों का जखीरा, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
Patna New: राजधानी में बढ़ते अपराध और हथियारों की तस्करी ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी—क्या कोई बड़ी साजिश रची जा रही है?
Patna New: पटना में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा मिलने से राजधानी की सुरक्षा चिंता का विषय बन गई है. पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र और शाहपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग छापेमार कार्रवाई में पुलिस और बिहार STF ने कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया.
इन अपराधियों के पास से रायफल, पिस्टल, मैगजीन और जिंदा कारतूस समेत विस्फोटक सामग्री बरामद हुई. पुलिस अब इनसे पूछताछ कर उनके नेटवर्क और संभावित योजनाओं का खुलासा करने में जुटी है.
चौक थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई
चौक थाना क्षेत्र के चमडोरिया कैमासिकोह में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए. इसमें 5 रायफल, 2 पिस्टल, 3 मैगजीन और 25 जिंदा कारतूस शामिल हैं.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना में शामिल थे. यह कार्रवाई पटना में अपराधियों के नेटवर्क पर गंभीर चोट मानी जा रही है. पूछताछ जारी है और उम्मीद की जा रही है कि इससे अन्य सहयोगियों और योजनाओं का भी पता चल सकेगा.
शाहपुर थाना में STF की छापेमारी
उधर शाहपुर थाना क्षेत्र में अग्रहा होम्स सरारी के फ्लैट नंबर 607 में बिहार STF ने देर रात छापेमारी की. फ्लैट से अवैध हथियार, गोला-बारूद और बम बनाने की सामग्री बरामद हुई. इस फ्लैट का किरायेदार स्थानीय निवासी था, जिसे बिना पुलिस वेरीफिकेशन के फ्लैट दिया गया था.
पुलिस और STF का मानना है कि यह सामग्री किसी बड़े अपराध या संभावित आतंकी गतिविधि की योजना का हिस्सा हो सकती है. इस छापेमारी से राजधानी में सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता और तैयारी स्पष्ट हुई है.
पुलिस की रणनीति और जांच
पटना पुलिस का कहना है कि गुप्त सूचनाओं के आधार पर की गई यह कार्रवाई राजधानी में अपराध नियंत्रण के लिए अहम कदम है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान उनके नेटवर्क, हथियारों की आपूर्ति और संभावित योजनाओं का पता लगाया जा रहा है.
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि राजधानी में हथियारों की तस्करी और संभावित हिंसक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. इस बार बरामद हथियारों और विस्फोटक सामग्री की संख्या को देखते हुए यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि अपराधियों की योजना लंबी अवधि की थी और इसमें कई लोग शामिल थे.
राजधानी में बढ़ती सुरक्षा चुनौती
पटना में लगातार हथियार बरामद होने से यह स्पष्ट हो गया है कि शहर में अपराध और हथियार तस्करी बढ़ रही है. स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही है.
विशेष सुरक्षा एजेंसियों ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और अपराधियों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए लगातार छापेमारी और निगरानी की जाएगी.
