Patna NEET Student Death: जहानाबाद की नीट छात्रा की मौत के मामले में अब तक का सबसे बड़ा सुराग एसआईटी को मिल गया है. छात्रा की पर्सनल डायरी एसआईटी के हाथ लग गई है. सूत्र की माने तो, यह वह डायरी है, जिसमें छात्रा हर दिन की बात लिखती थी. इसमें उसने पटना आने के बाद अपने जीवन में आए बदलाव, मेंटल स्ट्रेस और पारिवारिक रिश्तों के बारे में डिटेल में लिखा है.
इतना ही नहीं, इस डायरी के कई पन्ने इस ओर इशारा करते हैं कि छात्रा किसी गहरे सदमे से गुजर रही थी और यह सदमा अचानक नहीं, बल्कि लगातार बढ़ता गया. छात्रा के खुद की लिखी डायरी मिलने के बाद अब संभावना जताई जा रही है कि मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा हो सकता है. इसके साथ ही छात्रा के चैट और कॉल पैटर्न की भी जांच की जा रही है.
छात्रा ने आखिरी कॉल किसे किया?
पुलिस लगातार जांच-पड़ताल में जुटी है. इस बीच यह बात भी सामने आई है कि छात्रा ने अपनी आखिरी कॉल रात करीब 9 बजे अपनी मां को की थी. इसके बाद उसका फोन स्लीप मोड में चला गया. इसके बाद से किसी भी तरह की एक्टिविटी फोन में नहीं हुई. लेकिन फोन स्लीप मोड में कैसे चला गया या फिर उसे किया गया, इसकी भी जांच की जा रही है.
दिल्ली एम्स के मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार
फिलहाल एसआईटी एम्स की मेडिकल रिपोर्ट और डीएनए जांच के नतीजों का इंतजार कर रही है. रिपोर्ट आते ही खुलासे की तैयारी है. पुलिस का दावा है कि इसके बाद कई चेहरे बेनकाब होंगे.
टेक्निकल टीम को चैट में क्या मिला?
एसआईटी में शामिल टेक्निकल टीम को एक चैट मिला है, जो दो डॉक्टरों और केस से जुड़े एक शख्स के बीच है. 6 से 9 जनवरी तक की इस चैट हिस्ट्री में डॉक्टर को कहा जा रहा है कि पुलिस को सूचना ना दें. किसी तरह मामले को वहीं तक सीमित रखें. इसकी जानकारी मिलने के बाद टीम ने सोमवार को एक सीनियर डॉक्टर को थाना बुला कर घंटों पूछताछ की है.
मामले में हो रही साइंटिफिक इंवेस्टिगेशन
सीआईडी के एडीजी पारसनाथ ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि एफएसएल की टीम घटनास्थल पर जाकर जांच कर चुकी है और वहां से जरूरी सैंपल लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि मामले की साइंटिफिक इंवेस्टिगेशन की जा रही है और सात दिनों के अंदर रिपोर्ट दे दी जायेगी.
एडीजी ने क्लियर किया कि फिलहाल जांच प्रक्रिया चल रही है, इसलिए जांच के कंक्लूजन की जानकारी शेयर नहीं की जा सकती. फॉरेंसिक टीम इस संवेदनशील मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
