पटना हॉस्टल कांड में बड़ा खुलासा, यौन शोषण के बाद NEET छात्रा की हत्या? पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बढ़ाई उलझन

Patna NEET Chhatra Case: पटना के गर्ल्स हॉस्टल में NEET छात्रा की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. चार दिन बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई है. जांच का दायरा बढ़ाया गया है और पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है.

By Abhinandan Pandey | January 15, 2026 6:41 PM

Patna NEET Chhatra Case: पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. घटना के चार दिन बाद गुरुवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई. जिसमें कहा गया है कि यौन उत्पीड़न की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता. इस खुलासे के बाद पूरे मामले ने गंभीर मोड़ ले लिया है.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को सेकेंड ओपिनियन के लिए पटना एम्स भेजा जा रहा है. ताकि किसी भी तरह की कानूनी और तकनीकी चूक न रहे. पुलिस का कहना है कि हर पहलू से जांच की जा रही है.

हॉस्टल वार्डन को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

सबूतों से छेड़छाड़ न हो, इसके लिए हॉस्टल के वार्डन मनीष रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस को आशंका थी कि हॉस्टल के अंदर साक्ष्य प्रभावित किए जा सकते हैं. इसी कारण यह कार्रवाई की गई. मामले में छात्रा का इलाज करने वाले सभी डॉक्टरों का बयान भी दर्ज किया गया है.

100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाल चुकी है पुलिस

पोस्टमॉर्टम की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई है. पुलिस ने जांच का दायरा अब और बढ़ा दिया है. पटना से लेकर जहानाबाद तक जांच की जा रही है. पुलिस अब तक 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल चुकी है. छात्रा जिस-जिस रास्ते से गुजरी थी, सभी रूट का फुटेज इकट्ठा किया गया है.

सभी छात्राएं हॉस्टल कर चुकी हैं खाली

छात्रा के पिता ने हॉस्टल के कुछ लोगों पर दुष्कर्म के बाद हत्या का गंभीर आरोप लगाया है. वहीं घटना के बाद से हॉस्टल का गेट बंद है. ताला लटका हुआ है. सभी छात्राएं हॉस्टल खाली कर चुकी हैं. माहौल पूरी तरह डर और तनाव भरा है.

घटना के बाद शंभू गर्ल्स हॉस्टल में भारी हंगामा हुआ. कुछ नकाबपोश लोगों ने हॉस्टल के बाहर पत्थरबाजी की. आगजनी भी की गई. तोड़फोड़ के वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने अलग से केस दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है.

ढाई साल से इसी हॉस्टल में रह रही थी छात्रा

पुलिस के सामने बयान देने से हॉस्टल की छात्राएं डरी हुई हैं. आसपास के लोग भी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. छात्रा पिछले ढाई साल से इसी हॉस्टल में रह रही थी. तीन दिन पहले मृत छात्रा के परिवार द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. इसके बाद गुस्सा और भड़क गया. शहर में तनाव का माहौल बन गया.

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस ने बताया कि 5 जनवरी को छात्रा घर से हॉस्टल लौटी थी. 6 जनवरी को उसने दूसरी छात्राओं के साथ खाना खाया. इसके बाद अपने कमरे में चली गई. काफी देर तक बाहर नहीं आने पर हॉस्टल कर्मियों को शक हुआ. दरवाजा तोड़कर उसे बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया. तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शुरुआत में डॉक्टरों ने प्राइवेट पार्ट पर बाहरी चोट नहीं होने की बात कही थी. इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई. अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस हर एंगल से जांच में जुट गई है.

Also Read: Bihar Politics: चिराग के साथ गुफ्तगू करते दिखे सीएम नीतीश, आनंद मोहन के घर भी पकी राजनीतिक खिचड़ी