पटना नगर निगम का दूसरा पेट्रोल पंप भी बनकर तैयार

पटना नगर निगम का दूसरा पेट्रोल पंप भी कंकड़बाग ट्रांसपोर्ट नगर में बन कर तैयार हो चुका है.

By KUMAR PRABHAT | May 31, 2025 10:29 PM

कंकड़बाग ट्रांसपोर्ट नगर में तैयार हुआ 20 हजार लीटर की क्षमता वाला पंप

संवाददाता, पटना

पटना नगर निगम का दूसरा पेट्रोल पंप भी कंकड़बाग ट्रांसपोर्ट नगर में बन कर तैयार हो चुका है. 20 हजार लीटर की क्षमता वाले इस पंप पर नगर निगम के वाहनों को पेट्रोल-डीजल मिलेगा. गौरतलब है कि 20 हजार लीटर की क्षमता वाला पटना नगर निगम का एक और पेट्रोल/डीजल पंप पहले से ही पाटलिपुत्र अंचल में पानी टंकी के पास चालू है. वहां शहर में घूमने वाली फागिंग वाहनों की मिक्सिंग भी की जा रही है.

फॉगिंग गाड़ियों की प्रतिदिन होगी मॉनिटरिंग

पेट्रोल पंप के निर्माण से अब फागिंग के लिए निकलने वाली गाड़ियों की प्रतिदिन सुचारू रूप से मॉनिटरिंग संभव हो सकेगी. केमिकल व डीजल की मिक्सिंग पदाधिकारी के निरीक्षण और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी जिससे तेल चोरी आदि की शिकायतों पर भी विराम लगेगा.

सीसीटीवी कैमरे से कनेक्ट रहेगा कंट्रोल रूम

इस पेट्रोल पंप में लगे कैमरों को सीधे नगर निगम के मौर्या लाेक मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है. इससे अब कंट्रोल रूम में बैठे कर्मी पेट्रोल पंप पर वाहनों को दिये जा रहे पेट्रोल और डीजल की निगरानी कर सकेंगे और उनका हिसाब रखना संभव होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है