अब पांच मंजिला होगा मल्टी मॉडल हब, तैयार हो रहा स्ट्रक्चर डिजाइन

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से जीपीओ गोलंबर के पास बने मल्टी मॉडल हब का विस्तार किया जा रहा है.

By KUMAR PRABHAT | November 17, 2025 12:43 AM

पटना:

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से जीपीओ गोलंबर के पास बने मल्टी मॉडल हब का विस्तार किया जा रहा है. अब यह हब जी 3 से बढ़कर जी 5 का होगा. वर्तमान में 32 बस व 225 कार की क्षमता है. लेकिन, पांच मंजिला होने के बाद करीब 140 कार की क्षमता बढ़ जायेगी. दो माह पहले बिल्डिंग का फ्लोर टेस्ट पूरा हो चुका है और फिलहाल इसका स्ट्रक्चर डिजाइन तैयार किया जा रहा है. यह बिहार का पहला मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब है, जहां बस, ऑटो, टैक्सी व निजी वाहन पार्किंग की सुविधा एक ही जगह मिलती है. वर्तमान में ग्राउंड फ्लोर पर सिटी बसें लगती हैं. पहले फ्लोर पर ऑटो की व्यवस्था है और ऊपर दो मंजिलों पर कार पार्किंग हो रही है. हालांकि, पार्किंग शुल्क नहीं लिया जा रहा है. अभी संचालन एजेंसी के टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. बोर्ड मीटिंग में इसे फाइनल कर शुल्क तय किया जायेगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है