Patna Metro: पटना मेट्रो सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक सेवा, 20 मिनट में पूरा होगा एक फेरा

Patna Metro: बिहार की राजधानी पटना जल्द ही मेट्रो सेवा के नए दौर में कदम रखने जा रही है. ट्रायल सफल हो चुके हैं और अब लोगों को रोजाना सफर में लगने वाले जाम से बड़ी राहत मिलने वाली है.

By Pratyush Prashant | September 10, 2025 11:13 AM

Patna Metro: पटना मेट्रो के पहले कॉरिडोर का ट्रायल जारी है और नवरात्र के दौरान इसके उद्घाटन की संभावना जताई जा रही है. भूतनाथ से लेकर आइएसबीटी तक चलने वाली मेट्रो सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक 14 घंटे यात्रियों की सेवा करेगी. एक फेरा पूरा करने में मेट्रो को 20 मिनट का समय लगेगा.

किराया भी फिलहाल किफायती रखा गया है—न्यूनतम 15 रुपये और अधिकतम 30 रुपये. उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे.

ट्रायल पर मेट्रो, स्टेशनों को मिल रहा फाइनल टच

मंगलवार को मेट्रो का एलिवेटेड कॉरिडोर पर ट्रायल किया गया. इस दौरान आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के आला अधिकारियों ने निरीक्षण किया और सुरक्षा से जुड़ी अंतिम तैयारियों पर मुहर लगाई. फिलहाल तीन स्टेशन—आइएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ—लगभग पूरी तरह तैयार हैं. लाइटिंग, इंट्री-एग्जिट गेट और तकनीकी उपकरणों की इंस्टॉलेशन का काम अंतिम चरण में है.

दुर्गापूजा में उद्घाटन की संभावना

जानकारी के अनुसार, पटना मेट्रो की शुरुआत दुर्गापूजा के समय होगी. उद्घाटन कार्यक्रम नवरात्र में तय किया गया है और संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसका शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर तीनों स्टेशनों के बाहर ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए भी प्रशासनिक स्तर पर तैयारी चल रही है.

सुबह 8 से रात 10 बजे तक परिचालन

मेट्रो सेवा प्रतिदिन सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक चलेगी. यानी यात्रियों को 14 घंटे तक लगातार मेट्रो की सुविधा मिलेगी. एक फेरा पूरा करने में करीब 20 मिनट का समय लगेगा. इसका मतलब है कि अगर कोई यात्री सुबह आठ बजे भूतनाथ से जीरो माइल की ओर रवाना होता है, तो उसी रूट पर अगली मेट्रो लगभग 8:20 बजे उपलब्ध होगी.

किराया किफायती, अभी 15 से 30 रुपये

शुरुआती चरण में तीन स्टेशनों के बीच मेट्रो का किराया न्यूनतम 15 रुपये और अधिकतम 30 रुपये तय किया गया है. उदाहरण के तौर पर, एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक जाने के लिए यात्री को 15 रुपये खर्च करने होंगे.

अगर यात्रा आगे तक बढ़ती है, तो 30 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि, अगले चरण में जब भूतनाथ से मलाही पकड़ी तक परिचालन शुरू होगा, तब किराया में वृद्धि की संभावना है.

यात्रियों के लिए बड़ी राहत

पटना की सड़कें लंबे समय से ट्रैफिक जाम के लिए बदनाम रही हैं. खासकर कामकाजी लोगों और छात्रों के लिए रोज़ का सफर चुनौती भरा होता है. मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद ट्रैफिक दबाव काफी हद तक कम होगा. साथ ही, लोगों को सुरक्षित, तेज और आरामदायक सफर का विकल्प मिलेगा.

निरीक्षण में मिली हरी झंडी

मंगलवार को हुए निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने मेट्रो ट्रायल की सुरक्षा व्यवस्था को फाइनल कर दिया है. यानी अब सिर्फ उद्घाटन का इंतजार है. स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वारों से लेकर टिकटिंग सिस्टम तक सबकुछ तैयार है.

Also Read: Bihar Weather Today: बिहार में बारिश और ठनका से डबल खतरा, 38 जिलों में येलो अलर्ट जारी