Patna Metro News: घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर, जानें कहां -कहां का बदल गया है ट्रैफिक रूट …

Patna Metro News गाँधी मैदान से डाक बंगला चौराहा पर आने वाले वाहनों के लिए स्वामीनंदन तिराहा से एस.पी.वर्मा रोड होते हुए न्यू डाक बंगला रोड से डाक बंगला चौराहा तक जाने की व्यवस्था गई है.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 14, 2023 9:23 PM

Patna metro rail project construction News पटना मेट्रो रेल परियोजना (Patna metro rail project) के कॉरिडॉर II के अंडर ग्राउंड एवं एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों (underground and elevated metro station) का निर्माण कार्य को लेकर पटना की ट्रफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. यह बदलाव गांधी मैदान से डाक बंगला चौराहा की ओर जाने वाले मार्ग (फ्रेजर रोड) पर किया गया है. यातायात व्यवस्था को सुचारू और व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है. जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. बताते चलें कि यातायात व्यवस्था को सुचारू और व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए मॉक ड्रिल कराया गया था.

दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन द्वारा तैयार किए गए वैकल्पिक यातायात व्यवस्था का ट्रेफिक एसपी पूरन कुमार झा ने भी निरीक्षण करने के बाद अपनी अनुमति दे दी है. दरअसल यह बड़ा बदलाव कॉरिडॉर II के आकाशवाणी स्टेशन पर मेट्रो स्टेशन के निर्माण गतिविधियों का विस्तार को लेकर किया गया है. वैकल्पिक यातायात व्यवस्था के तौर पर गांधी मैदान की ओर जाने वाले वाहनों के लिए अलग व्यवस्था की गई है. जो इस प्रकार से है. डाक बंगला चौराहा से गाँधी मैदान की ओर जाने वाली वाहनों को पहले की तरह डाक बंगला चौराहा से फ्रेजर रोड होते हुए स्वामीनंदन तिराहा से गाँधी मैदान तक जाने की व्यवस्था की गई है.

परंतु गाँधी मैदान से डाक बंगला चौराहा पर आने वाले वाहनों के लिए स्वामीनंदन तिराहा से एस.पी.वर्मा रोड होते हुए न्यू डाक बंगला रोड से डाक बंगला चौराहा तक जाने की व्यवस्था गई है.

Next Article

Exit mobile version