Patna News: पटना फोर्ड हॉस्पिटल की कैथलैब ने पूरे किए 14 साल, 18 हजार मरीजों अब तक हुआ है का इलाज
Patna News: पटना के फोर्ड हॉस्पिटल की कैथलैब ने 14 वर्षों की शानदार सेवाओं का जश्न मनाया. इस अवसर पर टीम ने केक काटकर स्थापना दिवस मनाया. अब तक 18 हजार से अधिक हार्ट सर्जरी, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी सहित कई जटिल हृदय रोगों का इलाज यहां सफलतापूर्वक किया गया है.
Patna News: पटना स्थित फोर्ड हॉस्पिटल के कैथलैब ने 14 वर्ष पूरे किए। इस अवसर पर रविवार को हॉस्पिटल की टीम ने केक काटकर स्थापना दिवस मनाया. डायरेक्टर डॉ. बी, बी भारती, सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुशांत कुमार पाठक, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सरोज कुमार मिश्रा, कैथलैब टेक्निशियन कमल ने केक काटा.
क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध
मौके पर वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट और डायरेक्टर डॉ. बी.बी. भारती ने बताया कि अब तक 18 हजार से अधिक हार्ट सर्जरी, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, दिल में छेद, बीएमवी एवं पेसमेकेर इस कैथलैब में किए जा चुके हैं. इसके अलावा हमारे कैथ लैब में सीआरटी- पी, सीआरटी- डी, टीएवीआर सहित मरीजों के लिए इलाज की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं.
महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है कैथलैब
हृदय संबंधी समस्याओं के निदान और उपचार के मामले में, कैथलैब समय पर और प्रभावी देखभाल प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. कैथलैब, या कैथीटेराइजेशन प्रयोगशाला, एक विशेष चिकित्सा सुविधा है जहां एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी और स्टेंटिंग जैसी न्यूनतम आक्रामक हृदय संबंधी प्रक्रियाएं की जाती हैं. इलाज करवाने के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि रोगियों के लिए एक अच्छी कैथ लैब व्यवस्था क्या होनी चाहिए ताकि सुरक्षा, आराम और सर्वोत्तम नैदानिक परिणाम सुनिश्चित हो सकें.
