Patna News: दानापुर में छात्र ने प्रेम विवाद के चलते पंखे से लटक कर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
Patna News: बिहार के दानापुर थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय छात्र पियूष राज ने प्रेम विवाद के चलते पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बारात से लौटकर खुश था, लेकिन प्रेम संबंधों में तनाव ने उसे इस दर्दनाक कदम पर मजबूर कर दिया.
Patna News: बिहार के पटना में दानापुर थाना क्षेत्र के मैनपुरा ताराचक से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. 19 वर्षीय छात्र पियूष राज उर्फ रॉकी ने अपने घर पर पंखे से फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया. इस घटना ने परिवार और पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है.
बारात से लौटने के बाद अचानक उठाया इतना बड़ा कदम
पियूष राज गुरुवार की सुबह लगभग 4 बजे अपने एक दोस्त के साथ घर लौटा था. वह एक दिन पहले पटना सिटी में हुई बारात में शामिल हुआ था. बारात में पियूष खुश और उत्साहित नजर आ रहा था, यहाँ तक कि उसने डांस भी किया था. लेकिन लौटने के कुछ घंटों बाद, लगभग 5 बजे, उसके छोटे भाई साहिल ने ऊपर के कमरे में जाकर उसे पंखे से लटका हुआ पाया.
प्रेम प्रसंग में चल रही थी अनबन, तनाव बना मौत की वजह
पुलिस और परिवार के अनुसार, पियूष का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच अनबन और मनमुटाव था. माना जा रहा है कि इसी तनाव और अवसाद के कारण पियूष ने यह दर्दनाक कदम उठाया. यह घटना प्रेम के नाजुक रिश्तों की जटिलताओं को उजागर करती है.
Also Read: PM मोदी की रैली में गरजे CM नीतीश, इस बात के लिए प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की
दानापुर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर आशीष कुमार चौधरी ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम दानापुर अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके.
