Patna News: पटना में कोचिंग गए मासूम भाई-बहन की रहस्यमयी मौत, कार में मिली दोनों की लाश

Patna News: पटना के पाटलिपुत्र इलाके में एक लावारिश कार के अंदर दो बच्चों की लाश मिलने से सनसनी फैली है. दोनों भाई-बहन हैं. कोचिंग के लिए दोनों घर से निकले थे और लापता हो गए थे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 15, 2025 9:42 PM

Patna News: पटना में एक कार के अंदर दो बच्चों के शव मिला है. पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड इस कार के अंदर दोनों की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. बच्चों के शव को जब्त करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. दोनों बच्चे भाई-बहन बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इंद्रपुरी में कार के अंदर मिली लाश

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंद्रपुरी रोड नंबर 12 में खड़ी एक कार में दोनों बच्चों के शव मिले हैं. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. डायल 112 को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचवाया गया लेकिन डॉक्टर ने मृत बता दिया गया.

ALSO READ: Video: बाढ़ के पानी से घिरा गांव पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर, बिहार में ऐसे दी गयी अंतिम विदाई…

कोचिंग के लिए घर से निकले थे बच्चे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृत बच्चों के परिजनों का आरोप है कि दोनों बच्चे शुक्रवार को ही इंद्रपुरी इलाके में एक शिक्षिका के घर गए थे. जब काफी देर तक बच्चे घर नहीं आए तो शिक्षिका से पूछताछ फोन पर की गयी. शिक्षिका ने बताया कि बच्चे घर जा चुके हैं. जिसके बाद परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई और पुलिस को इसकी सूचना दी.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज

पुलिस ने छानबीन शुरू की और बच्चों की लाश कार से बरामद हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गाड़ी कई दिनों से उस कॉलोनी में लावारिश अवस्था में पड़ी थी. बच्चों के शरीर पर जख्म के निशान भी बताए जा रहे हैं. हालांकि पुलिस पूरे मामले को लेकर बयान जारी करेगी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही बच्चों की मौत का राज बाहर आएगा.