पटना के अटल पथ हादसे में जख्मी महिला सिपाही की मौत, वाहन चेकिंग के दौरान कार ने मारी थी टक्कर

पटना के अटल पथ पर बुधवार की रात को वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को एक तेज रफ्तार बेलगाम कार ने टक्कर मार दी. हादसे में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे जिसमें एक महिला सिपाही की मौत हो गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 12, 2025 1:15 PM

पटना के अटल पथ पर बुधवार की देर रात को वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को एक तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया था. तीन पुलिसकर्मी इस हादसे में जख्मी हुए थे जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था. इलाज के क्रम में जख्मी महिला सिपाही ने दम तोड़ दिया. मृतका महिला सिपाही की पहचान नालंदा की रहने वाली कोमल के रूप में हुई है.

तीन पुलिसकर्मी हुए थे जख्मी

पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र के अटल पथ पर वाहन चेकिंग अभियान में जुटे पुलिसकर्मी हादसे का शिकार हुए थे. एक बेलगाम कार तेज रफ्तार से आयी और पुलिसकर्मियों को चपेट में ले लिया. बीच सड़क पर कोहराम मच गया. कई पुलिसकर्मी सड़क पर जहां-तहां जा गिरे. इस हादसे में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे. जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया था. इलाज के क्रम में महिला जवान की मौत हो गयी.

दो युवक हिरासत में, ड्राइवर फरार

पटना के अटल पथ पर बुधवार की रात को हुए इस हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हादसे के बाद पटना के एसएसपी भी मौके पर पहुंचे थे. जिस कार ने टक्कर मारी उसे जब्त किया गया था. कार में भाजपा का झंडा लगा मिला है. कार सवार दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. जबकि कार का चालक फरार हो गया था. पुलिस कार चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.