Patna Accident News: पटना के अटल पथ पर जोरदार एक्सीडेंट, महिला सिपाही की मौत..देखिए VIDEO
Patna Accident News: पटना के अटल पथ पर बुधवार रात एक तेज रफ्तार कार ने वाहन चेकिंग के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि एक महिला सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई. घटना ने कानून व्यवस्था और सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Patna Accident News: पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र स्थित अटल पथ पर बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. नियमित वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक तेज रफ्तार बेलगाम कार ने जांच कर रहे पुलिसकर्मियों को रौंद डाला.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अनियंत्रित कार ने पहले एक खड़ी कार को टक्कर मारी और फिर चेकिंग में जुटे पुलिसकर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया.इस हादसे में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक महिला सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गई.
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई.घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. प्रारंभिक जांच में लापरवाही और तेज रफ्तार को कारण माना जा रहा है, हालांकि यह भी आशंका है कि चालक नशे में था.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना ने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जान गंवाने वाली बहादुर महिला सिपाही को पूरे विभाग और शहरवासियों ने श्रद्धांजलि दी है.
