शेखपुरा में 16 से 18 तक लगेगा पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना ने शेखपुरा जिले के आवेदकों की सुविधा को देखते हुए 16 से 18 सितंबर तक सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय परिसर, शेखपुरा में पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप आयोजित करने की घोषणा की है.

By DURGESH KUMAR | September 12, 2025 12:38 AM

संवाददाता, पटना. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना ने शेखपुरा जिले के आवेदकों की सुविधा को देखते हुए 16 से 18 सितंबर तक सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय परिसर, शेखपुरा में पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप आयोजित करने की घोषणा की है. ज्ञात हो कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा वर्ष 2024 में लगभग चार लाख पासपोर्ट आवेदनों का निपटारा किया गया. वहीं, विदेश मंत्रालय ने 12 मई 2025 से चिप लगे पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया की शुरुआत भी की है. चूंकि शेखपुरा में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र उपलब्ध नहीं है, ऐसे में यह मोबाइल कैंप स्थानीय आवेदकों के लिए राहत लेकर आया है. इस कैंप में नये और पुनर्निर्गमन पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. प्रतिदिन 55 अप्वाइंटमेंट स्लॉट निर्धारित किये गये हैं. आवेदनकर्ताओं को ऑनलाइन आवेदन भरकर निर्धारित शुल्क जमा करना होगा और फिर वेबसाइट www.passportindia.gov.in के माध्यम से अप्वाइंटमेंट लेना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है