LJP में टूट के बाद चिराग पासवान से पटना में पहली बार मिलेंगे पशुपति पारस, रामविलास के बरखी में होंगे शामिल

ram vilas death anniversary : पशुपति पारस ने कहा कि मैं कार्यक्रम में जाउंगा. रामविलास पासवान मेरे बड़े भाई और आदर्श थे. मैं उनका कर्जदार हूं. चिराग पासवान मुझे कार्ड नहीं देते तो भी मैं वहां पर जाता.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2021 2:37 PM

लोजपा में टूट के बाद केंद्रीय मंत्री पशुुपति पारस पहली बार भतीजे चिराग पासवान से पटना में मिलेंगे. पारस ने कहा है कि वे बड़े भाई दिवंगत रामविलास पासवान के बरखी को लेकर हो रहे आयोजन में शामिल होंगे. बता दें कि 12 सितंबर को बिहार के पटना में लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि है.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि मैं कार्यक्रम में जाउंगा. रामविलास पासवान मेरे बड़े भाई और आदर्श थे. मैं उनका कर्ज़दार हूं. चिराग पासवान मुझे कार्ड नहीं देते तो भी मैं वहां पर जाता. वहीं उन्होंने कार्ड देने के सवाल पर कहा कि ये अच्छी शुरुआत है कि उन्होंने घर आकर कार्ड दिया.

कार्ड पर पशुपति पारस का भी नाम- बता दें कि लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान के बरखी पर आयोजन होने वाले समारोह के लिए बिहार के नेताओं को चिराग पासवान आमंत्रण कार्ड दे रहे हैं. इस कार्ड पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस और लोजपा सांसद प्रिंस राज का भी नाम है.

Also Read: Bihar Political News: चिराग पासवान को झटका! पशुपति पारस ने अब एक और पद उनसे छीना

बताते चलें कि बिहार में गत दिनों लोजपा में पशुपति पारस ने चिराग पासवान को संसदीय दल के नेता, राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी संसदीय बोर्ड के चैयरमेन के पद से हटा दिया. हालांकि यह मामला अभी चुनाव आयोग के पास पेंडिंग हैं. लोजपा में हुई इस टूट के बाद पशुपति पारस मोदी कैबिनेट में शामिल हो गए.

वहीं इस मामले को लेकर पशुपति पारस ने कहा था कि चिराग पासवान मनमानी कर रहे थे. इसलिए पार्टी नेताओं को कहने पर उन्हें हटा दिया गया. इधर, चिराग पासवान का कहना था कि चाचा ने पार्टी संविधान के विरुद्ध जाकर काम किया है.

Also Read: रामविलास पासवान की बरसी में शामिल नहीं हो सकेंगे लालू यादव, चिराग से राजनीतिक संबंध पर कही ये बात…

Next Article

Exit mobile version