स्वतंत्रता दिवस पर महिला कॉलेजों में परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

शहर में मौजूद सभी महिला कॉलेजों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा फहराया गया.

By JUHI SMITA | August 16, 2025 7:23 PM

– फोटो है

संवाददाता, पटना

शहर में मौजूद सभी महिला कॉलेजों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा फहराया गया. पटना वीमेंस कॉलेज में प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने ध्वजारोहण किया. कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं के मार्च पास्ट से हुई. इसके बाद छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया, जय हो और वंदे मातरम जैसे देशभक्ति गीत बजाये गये.

छात्राओं ने की

परेड

: मगध महिला कॉलेज में प्राचार्या प्रो नागेंद्र प्रसाद वर्मा ने झंडा फहराया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह दिन हमारे देश के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित है, जिन्होंने जीवन की आहुति देकर हमें स्वतंत्रता दिलायी. मौके पर एनएसएस की छात्राएं और टीचर्स मौजूद थे.

छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में लिया भाग:

जेडी वीमेंस कॉलेज में कॉलेज की प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने झंडा फहराया. एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट किया, सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने देश की स्वतंत्रता दिलाने वाले सेनानियों को याद कर उनके बलिदान की कहानी को बताया. छात्राओं ने नृत्य के माध्यम से देश की आजादी का जश्न मनाया. म्यूजिक विभाग की छात्राओं के साथ कॉलेज की टीचर्स और अन्य छात्राएं मौजूद थीं.

देशभक्ति गीत, नाटक की हुई प्रस्तुति:

श्रीअरविंद महिला कॉलेज में प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने झंडा फहराया. एनसीसी की छात्राओं ने परेड कर झंडे को सलामी दी. सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, नाटक व नृत्य की प्रस्तुति की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है