पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में पप्पू यादव का छात्र विंग करेगा एनएसयूआइ का समर्थन

यह जानकारी रविवार को पटना कार्यालय में एनएसयूआइ और जन अधिकार छात्र परिषद की संयुक्त प्रेस वार्ता में दी गयी.

By Rajdev Pandey | March 23, 2025 7:37 PM

संवाददाता, पटना सांसद पप्पू यादव का छात्र विंग पटना विश्वविद्यालय के चुनाव में एनएसयूआइ का समर्थन करेगा. यह जानकारी रविवार को पटना कार्यालय में एनएसयूआइ और जन अधिकार छात्र परिषद की संयुक्त प्रेस वार्ता में दी गयी. इस दौरान पटना विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनीष यादव ने कहा कि कन्हैया और पप्पू यादव के नेतृत्व में पटना विश्वविद्यालय का चुनाव देश भर में मजबूत लोकतंत्र और सामाजिक न्याय को स्थापित करेगा. पटना विश्वविद्यालय में आये दिन जाति और धर्म के आधार पर छात्र, कर्मचारी और शिक्षकों का शोषण किया जाता है. जिसके खिलाफ हम मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है